पीयूष कुमार APP न्यूज रजौन, बांका (बिहार)
रजौन में तेज रफ्तार ट्रक से कुचलकर महिला की मौत पर बवाल
बांका जिले के रजौन थाना क्षेत्र के भागलपुर- दुमका मुख्य मार्ग पर स्थित पेट्रोल पंप के समीप शनिवार दोपहर सड़क हादसे में एक महिला की मौत हो गई। मृतका की पहचान रजौन प्रखंड के खिड्डी गांव निवासी अमरेश कुमार चौधरी की पत्नी रूबी देवी (उम्र लगभग 30 वर्ष) के रूप में हुई है।
बताया जा रहा है कि घटना तब हुई जब महिला अपने पति के साथ बाजार से खरीदारी कर घर लौट रही थी। इस दौरान तेज रफ्तार बालू लदा एक ओवरलोड ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दी। जिससे महिला ट्रक के नीचे आ गई। और कुचलकर घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई।
घटना के बाद ट्रक चालक को पकड़कर जमकर पिटाई कर दी। घटना को देखकर वहां मौजूद लोगों का गुस्सा फूट पड़ा। जहां आक्रोशित परिजनों और स्थानीय लोगों ने सड़क को अवरुद्ध कर यातायात पूरी तरह बाधित कर दिया।
साथ ही पकड़े गए ट्रक चालक की पिटाई शुरू कर दी। स्थिति बिगड़ती देख रजौन थानाध्यक्ष चंद्रदीप कुमार अपने दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और स्थिति को नियंत्रित करने के लिए जिला बल को बुलाया गया।
सड़क जाम के कारण सड़क के दोनों और वाहनों की लंबी कतार लग गई है। सड़क जाम कर आक्रोशित लोगों ने जमकर पुलिस प्रशासन के विरुद्ध नारेबाजी किया।