Left Post

Type Here to Get Search Results !
Responsive Image
LIVE

भागलपुर में होमगार्ड की बहाली प्रक्रिया शुरू, पहले दिन कितना अभ्यर्थी हुआ शामिल, देखिए रिपोर्ट

कुणाल शेखर APP न्यूज, क्राईम रिपोर्टर भागलपुर

बिहार में होमगार्ड की बहाली प्रक्रिया शुरू, पहले दिन 700 अभ्यर्थी शामिल

बिहार में लंबे समय से प्रतीक्षित गृह रक्षा वाहिनी (होमगार्ड) की बहाली प्रक्रिया का शुभारंभ हो गया है। यह बहाली प्रक्रिया तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के मारवाड़ी कॉलेज मैदान में इस भर्ती प्रक्रिया में भागलपुर जिला और नवगछिया पुलिस जिला समेत कुल 666 रिक्त पदों को भरा जाना है। 

इस भर्ती के लिए कुल 29761 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। जिनमें से 23593 पुरुष, 6164 महिलाएं और 4 ट्रांसजेंडर शामिल हैं। इतनी बड़ी संख्या में आवेदन इस बात का प्रतीक है कि राज्य में युवा वर्ग सरकारी सेवा में आने के लिए कितना उत्सुक है। 

जिसमें लगभग 700 अभ्यर्थियों ने हिस्सा लिया। प्रारंभिक चरण में अभ्यर्थियों की ऊंचाई और छाती माप (Height & Chest Measurement) की गई, और 1600 मीटर दौड़ आयोजित की गई। इन दोनों प्रक्रियाओं को सफलतापूर्वक पूरा कर लिया गया। दोपहर के समय अंक प्रतियोगिता के तहत शॉट पुट, हाई जंप, और लॉन्ग जंप जैसी गतिविधियों का आयोजन किया गया। यह सभी गतिविधियाँ शारीरिक दक्षता के आधार पर अभ्यर्थियों की योग्यता को परखने के लिए की जा रही हैं। हर गतिविधि का अंकन तय मापदंडों के अनुसार किया जा रहा है। 

इस बहाली प्रक्रिया की निगरानी और संचालन के लिए प्रशासन पूरी तरह सतर्क है। मौके पर भागलपुर के वरीय पुलिस अधीक्षक हृदय कांत, वरीय जिला समादेष्टा हरेंद्र प्रसाद सिंह, उप समाहर्ता, तथा अन्य वरिष्ठ पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे। अधिकारीगण लगातार मॉनिटरिंग कर रहे हैं कि प्रक्रिया पूरी तरह पारदर्शी और निष्पक्ष तरीके से सम्पन्न हो। गौरतलब है कि यह पूरी भर्ती प्रक्रिया 17 मई से 14 जून तक चलेगी। जिसमें अलग-अलग दिनों में विभिन्न अभ्यर्थियों को बुलाया जाएगा। 

सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं और मैदान में मेडिकल सुविधा, पेयजल, छाया और प्राथमिक उपचार की व्यवस्था भी प्रशासन द्वारा सुनिश्चित की गई है। पहले दिन की यह होमगार्ड बहाली प्रक्रिया शांतिपूर्ण संपन्न हुई। 



Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
Design by - Blogger Templates |