प्रिंस APP न्यूज, ब्यूरो रिपोर्ट बांका (बिहार)
शनिदेव मंदिर का आज मनाया जाएगा स्थापना दिवस, 56 प्रकार के लगेंगे भोग
बांका शहर के विजयनगर सर्किट हाउस के समीप स्थित मंदिर में शनिदेव की जयंती 28 मई यानी आज मनाई जाएगी। इसकी जानकारी मंदिर के संचालक सदानंद मिश्रा ने यहां दी। उन्होंने बताया कि हर साल की तरह इस साल भी शनिदेव की जयंती समारोह पूर्वक मनाई जाएगी। इस दौरान धार्मिक कार्य 26 मई से प्रारंभ होंगे। सर्वप्रथम मंदिर परिसर में दो दिवसीय अष्टयाम का आयोजन किया गया है। यह अष्टयाम कार्यक्रम 26 मई को शुरू होगी और 27 मई तक चलेगी।
28 मई को शनिदेव का तेलाभिषेक कार्यक्रम निर्धारित है, जिसमें 13 क्विंटल सरसों तेल से शनिदेव का तेलाभिषेक किया जाएगा। उसके बाद धार्मिक अनुष्ठान अनवरत जारी रहेगा। 29 मई को विधिवत जयंती समारोह का समापन किया जाएगा। शनिदेव की जयंती को लेकर पूरे मंदिर परिसर को काफी आकर्षक ढंग से सजाने की तैयारी प्रारंभ हो गयी है। रंग-बिरंगी रोशनी से पूरे मंदिर सहित आसपास के क्षेत्र को इस दौरान रौशन कर दिया जाएगा।
इस अवसर पर जिले भर से काफी संख्या में श्रद्धालु यहां पहुंचेंगे। कार्यक्रम को सफल बनाने में सदानंद मिश्रा, संतोष कुमार सिंह उर्फ नन्हे सिंह के अतिरिक्त जयशंकर रावत, पवन सिन्हा, संजय सिंह, आशुतोष कुमार सिंह आशु, निर्मल रजक, विजय मिश्रा रात दिन लगे हुए हैं।