कुणाल शेखर APP न्यूज, क्राईम रिपोर्टर भागलपुर
पीपरा गांव में सम्मेलन आयोजित कर 25 सदस्यी शिवाजी सेना का किया गठन, अध्यक्ष बने डॉ दिवाकर व सुबोध सिंह सहित चार उपाध्यक्ष
शिवाजी सेना समाजिक सरोकार व राजनीतिक भागीदारी में प्रत्याशीयो की तय करेगी दशा और दिशा
पुरी तरह से प्रभावी होगी शिवाजी सेना , पंचायत स्तर पर होगा संगठन का विस्तार
भागलपुर जिले के सुल्तानगंज प्रखंड क्षेत्र के पिपरा गांव में एक सम्मेलन आयोजित किया गया। जिसकी अध्यक्षता प्रो अमरकांन्त सिंह ने किया। इस सम्मेलन में बड़ी संख्या में लोगो ने भाग लिया। जहां सम्मेलन में उपस्थित जनसमुह की मांग पर शिवाजी सेना की टीम गठित की गई। जहां 25 सदस्यी टीम में अध्यक्ष के पद पर डॉक्टर दिवाकर सिंह को चुना गया है। जबकि उपाध्यक्ष के पद पर सुबोध सिंह समेत चार लोगों को चुना गया है। उसके अलावा कोषाध्यक्ष पद पर सुधीर कुमार सिंह और सचिव के पद पर शशि रंजन के साथ-साथ संरक्षक के पद पर डब्बू सिंह, प्रो अमरकांत सिंह समेत पांच लोग बनाए गए है।
बताया जा रहा है कि शिवाजी सेना का विस्तार का रेजिस्ट्रेशन कराया जाएगा। शिवाजी सेना के अध्यक्ष डॉक्टर दिवाकर सिंह ने बताया की शिवाजी सेना का सुलतानगंज विधान सभा के प्रत्येक पंचायत स्तर पर भी टीम गठन की जाएगी। साथ ही सुल्तानगंज विधानसभा क्षेत्र में 50 हजार से भी ज्यादा शिवाजी सेना का सदस्य बनाया जाएगा ,जो इतना प्रभावशाली होगा की सामाजिक सरोकार के साथ-साथ राजनीतिक भागीदारी में प्रत्याशियों की दिशा और दशा तय करने का क्षमता रखेगी।
वहीं रविवार को पीपरा गांव में आयोजित इस सम्मेलन में शिवाजी सेना ने खुले मंच से विधानसभा प्रत्याशी के तौर पर उभरे रसीदपुर गांव के चंदन सिन्हा को समर्थन देने और मेहनत कर चुनाव में विजयी बनाकर सुलतानगंज विधानसभा का प्रतिनिधित्व कर क्षेत्र का विकास करने के लिए मौका देने का निर्णय लिया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रो अमरकांन्त सिंह ने किया, जबकि मंच संचालन सुधीर सिंह ने किया। इस मौके पर पांच सौ से भी ज्यादा लोग उपस्थित थे।