प्रिंस APP न्यूज ब्यूरो रिपोर्ट बांका (बिहार)
ओलहानी सिझुआ गांव में 11 हजार वोल्ट हाइटेंशन तार के चपेट में आने से युवक की हुई मौत
बांका जिले के ओलहानी सिझुआ गांव में एक युवक की मौत बिजली करेंट लगने से हो गई।मृतक युवक की पहचान सिमराटाड़ गांव निवासी तुलो खैरा,पिता बंधन खैरा के रूप में हुई। रविवार की सुबह 9:00 बजे पोस्टमार्टम के लिए शव यह सदर अस्पताल लाया गया।बताया गया कि युवक अपने साढू जोगिंदर पंडित के घर आया था।जहां बिजली आपूर्ति बाधित रहने से तार को जोड़ने के लिए अपने से ट्रांसफार्मर से लाइन काटकर हाइटेंशन 11 हजार वोल्ट के पोल पर चढ़ गया और बिजली करेंट के चपेट में आकर पोल में ही सट गया।
जिसके बाद स्थानीय लोगों द्वारा बांका पुलिस को सुचना दी गई।मौके पर पहुंची टाऊन थाना की पुलिस ने युवक को बांस के सहारे पोल से नीचे उतारा।मृत युवक की पहचान बेलहर थाना क्षेत्र के पिरोटा गांव निवासी तुलो खैरा,पिता बंधन खैरा के रूप में हुई है। इस संबंध में घटनास्थल पर पहुंचे बांका थाना के एसआई पवन कुमार ने बताया कि मृतक के परिजनों को घटना की सुचना दे दी गई है।
रविवार सुबह शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा। घटना के बाद से मृत युवक के रिश्तेदार और परिजनों में चीख पुकार से कोहराम मच गया है।