ऋषभ गुप्ता APP न्यूज बाराहाट (बांका);
![]() |
स्कूल में घुसकर शिक्षक से मारपीट करते युवक |
स्कूल में घुसकर शिक्षक से मांगी रंगदारी, विरोध करने पर किया मारपीट
बांका जिले के बाराहाट प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत नवसृजित प्राथमिक विद्यालय मिर्जापुर बिंद टोला में विद्यालय में घुसकर शिक्षकों के साथ मारपीट करने एवं रंगदारी मांगने का मामला सामने आया है। इसको लेकर विद्यालय के प्रधान शिक्षक आशुतोष कुमार ने बाराहाट थाना में लिखित आवेदन देकर आरोपियों के विरुद्ध केस दर्ज कराया है।
बाराहाट थाना में शिकायत दर्ज जांच में जुटी पुलिसआवेदन में घटना का जिक्र करते हुए विद्यालय के प्रधान शिक्षक ने बताया है कि शनिवार को सुबह मिर्जापुर बिंद टोला निवासी जुलेश कुमार उर्फ झूलन बिंद शराब के नशे में विद्यालय के वर्ग कक्ष में प्रवेश कर शिक्षकों के साथ अकारण गाली गलौज एवं मारपीट करने लगा। एवं विद्यालय की शिक्षकों को जान से मारने की धमकी देते हुए रंगदारी की मांग की। इस दौरान विद्यालय की रसोइया के साथ भी गाली-गलौज एवं धक्कामुक्की किया। पूरे मामले पर थानाध्यक्ष दीपक पासवान ने बताया कि मामले में केस दर्ज कर इसकी जांच की जा रही है