माखन सिंह APP न्यूज बौंसी (बांका);
![]() |
डोली से मंदार की यात्रा |
बौसी के मंदिर पर डोली से यात्रा कर सकेगें श्रद्धालु
जिले के बौंसी
मंदार पर्वत पर शिखर तक की यात्रा किसी भी पर्यटक को काफी रोमांचित करती है। अब यहां रज्जू मार्ग से यह यात्रा लोगों को काफी सुलभ और आनंददायक एहसास से जोड़ रही है काफी संख्या में प्रतिदिन लोग रज्जू मार्ग से यहां यात्रा कर रहे हैं। मगर इससे पूर्व यहां आने वाले बाहर के पर्यटक डोली के माध्यम से शिखर तक की यात्रा करते थे जिससे स्थानीय मजदूर द्वारा उन्हें डोली में ले जाया जाता था बदले में उन्हें रोजगार के लिए पैसे भी प्राप्त हो जाते थे यह सेवा रज्जू मार्ग के चालू होने के बाद भी बंद नहीं हुई है कई श्रद्धालु आज भी रज्जू मार्ग को छोड़कर डोली के माध्यम से मंदार की यात्रा पर जाकर इसका आनंद ले रहे हैं और जिससे मजदूर लोगों का रोजगार भी चल रहा है।