प्रिंस,APP न्यूज वरीय संवाददता बांका,(बिहार):
जिले में केवीके वैज्ञानिको ने आईसीएआर द्वारा कृषि विज्ञान केंद्र के प्रति अन्याय के खिलाफ गुरुवार को कलमबंध हड़ताल कर धरना प्रदर्शन किया। धरना प्रदर्शन की अध्यक्षता केवीके के प्रधान वैज्ञानिक डॉ. बृजेन्दु कुमार ने किया। कलम बंद हड़ताल का आवहान नेशनल फोरम ऑफ केवीके व आईसीआपी नामक संगठन तथा कृषि विज्ञान केन्द्र इंप्लाईज एसोसिएशन,भागलपुर बिहार के द्वारा विभिन्न मांगों के लिए किया गया।
मांग देश भर में केवीके के सभी कर्मचारियों के लिए एक समान वेतन लागू किया जाए
भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद नई दिल्ली के वित्तीय नियंत्रण में आईसीआर व कृषि विश्व विद्यालय द्वारा देश भर में 771 केवीके संचालित है, लेकिन आईसीआर अपने प्रत्यक्ष नियंत्राधीन केवीके को सभी सुविधाएं प्रदान कर रहा है। परंतु कृषि विश्व विद्यालयों व अन्य के नियंत्राधीन केवीके को विभिन्न सुविधाओं जैसे कर्मियों की प्रोन्नति,सेवा निवृति लाभ व अन्य आकस्मिक मृत्यु के बाद अनुकंपा लाभ आदि को वंचित कर दिया है।
धरना पर बैठे कर्मीयो ने अनुकंम्पा का लाभ देने की रखी मांग
इसी भेदभावपूर्ण रवैये को देखते हुए संगठन द्वारा एक दिवसीय कलम बंद हड़ताल का निर्णलय लिया गया। वैज्ञानिकों की मांग है कि देश भर में केवीके के सभी कर्मचारियों के लिए एक समान वेतन लागू किया जाए। सेवा निवृति उपरांत अनुकंपा का लाभ दिया जाए। आरएस परोदा उच्च अधिकारी प्राप्त समाप्ति के सिफारिश के अनुसार केवीके में समान सेवा शर्तें लागू हो, सहित अन्य मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन किया गया। मौके पर वैज्ञानिक संजय कुमार मंडल, साजन कुमार सहित अन्य वैज्ञानिक व कर्मी मौजूद