डबलू कुमार APP न्यूज भाकलपुर (बिहार);
![]() |
विरोध प्रदर्शन करते हुए ग्रामीण |
रैयती जमीन पर बने घर को तोड़ने पर किया विरोध प्रदर्शन
भागलपुर जिला के सुलतानगंज के महेशी पंचायत के पैन गांव के समीप रेलवे किनारे नीजी जमीन पर बसे लोगों का घर बुलडोजर से तोड़ने पर गृहस्वामी ने किया विरोध प्रदर्शन। बताया कि महेशी मौजा मे पैन पोखर पर कई वर्षों पूर्व सैकड़ों परिवार घर बना कर रहते आ रहे है। बताया गया कि जिस जमीन पर घर का निर्माण किया गया है वह जमीन रैयती है। सभी गृहस्वामी के पास जमीन का केवाला, खतियान, रासीद,जमाबंदी है।
रेल प्रशासन में बिना जानकारी दिए अतिक्रमण किया मुक्त
रेलवे प्रशासन ने बिना कोई सूचना दिये सभी के घरों पर बुलडोजर शनिवार को चला दिया। जमीन का मापी नहीं कराया गया है। अतिक्रमण क्षेत्र को चिन्हित नहीं किया गया है। बताया कि रेलवे के कुछ जमीन पर झोपड़ी था। जिसको प्रशासन ने पहले हटा दिया। उसके बाद नीजी जमीन पर पक्का मकान को भी तोड़ा गया है। स्थानीय लोगों ने नीजी जमीन पर घर तोड़ने का विरोध जब करने लगे तो रेल पुलिस ने लोगों के साथ जबर्दस्ती कर पुलिसिया रौब दिखाकर घर तोड़ा गया। बताया गया कि इसकी जांच के सीओ से ग्रामीण ने मांग किया है। सीओ ने आश्वासन दिया है।
विरोध प्रदर्शन के बाद प्रशासन ने लोगों को दिया समयर
रविवार को हल्का कर्मचारी, अमीन भेज कर जमीन का मापी कराया जायेगा। राजद नेता नटबिहारी मंडल ने बताया कि लगभग 70 घर को प्रशासन के द्वारा बुलडोजर से ध्वस्त कर दिया। जबकि सभी रैयतो का जमाबंदी में नाम दर्ज है। उन्होंने कहा कि विरोध प्रदर्शन के बाद पुलिस ने कुछ लोग घर तोड़ने का समय दिया है। बताया कि प्रशासन जबतक मापी कराने और पूरे मामले का जांच नहीं करेंगे तबतक अतिक्रमण के नाम पर गरीबों का घर नही तोड़ने दिया जायेगा। जिला प्रशासन से मांग किया कि रैयतो का उचित मुआवजा राशि देने व बेधर परिवार को शरण दिलाने का मांग किया गया है। बताया कि ऐसा नहीं करने पर वाघ्य होकर राजद पाटी धरना प्रदर्शन करने का काम करेंगे।