डबलू कुमार APP न्यूज भागलपुर (बिहार);
![]() |
डीएसपी चंद्र भूषण सिंह |
डीएसपी चन्द्र भूषण सिंह ने बालू लदी सात ट्रैक्टर किया जब्त
भागलपुर जिला के सुलतानगंज थाना से महज कुछ ही दूरी पर बालू डंपिंग कर अवैध रुप से ब्रिकी करने का मामला उजागर हुआ है।शनिवार को भागलपुर सदर डीएसपी चन्द्र भूषण ने बालू लदी सात ट्रैक्टर को जब्त कर पूरे मामले का भंडाफोड़ किया है। डीएसपी ने बालू लदी ट्रैक्टर जब्त करने के बाद बालू माफिया में खलबली मच गया। यह कारवाई उस वक्त किया गया जब डीएसपी भागलपुर से सुलतानगंज आ रहे थे। इसी दौरान डीएसपी का वाहन जाम मे फंस गया। थाना से महज कुछ ही दूरी पर ट्रैक्टर पर अवैध खनन का बालू का कारोबार किया जा रहा था। डीएसपी ने शनिवार शाम दल बल के साथ यह कारवाई किया गया।
पुलिस ने तीन चालक को भी लिया हिरासत में कर रही पूछताछ
इस कारवाई मे तीन चालक को भी हिरासत में लिया गया है। बताया जा रहा है कि इस कारोबार सुलतानगंज थाना का पुलिस भी संदेह के घेरे मे है। आखिरकार इतना बड़ा कारोबार बालू का कैसे चल रहा था। डीएसपी ने बताया कि अवैध बालू लदी सात ट्रैक्टर को जब्त कर अग्रसत कारवाई करने का निर्देश थाना पुलिस को दिया गया है। पूरे मामले का जांच किया जायेगा। शनिवार को डीएसपी ने सुलतानगंज थाना के विभिन्न दर्ज कांडो का अभिलेख का जांच पड़ताल किया। लंबित कांडों के निष्पादन मे तेजी लाने का निर्देश दिया गया। बताया कि केश के अनुसंधान और कार्य मे लापारवाही करने वाले पुलिस पदाधिकारी पर कारवाई किया जायेगा।