सुभाष सिंह, ब्यूरो रिपोर्ट बांका,(बिहार):
बांका जिले के बार एसोसिएशन बांका के सभा मंच पर गणतंत्र भारत के प्रथम राष्ट्रपति भारत रत्न डॉ राजेन्द्र प्रसाद की जयंती समारोह अधिवक्ता दिवस के रूप में मनाई गई। जयंती समारोह की अध्यक्षता एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय सिंह ने दीप प्रज्वलित कर की। इस मौके पर अधिवक्ता मो आजम सईद, बाबूलाल यादव, मृत्युन्जय कुमार सिंह, नरेश झा, प्रमोद कुमार सिंह, अरविंद कुमार सिंह, आजीवन कुमार सिंह, रमण कुमार सिन्हा, बांके बिहारी, रामजी सिंह, सुमन कुमार, राघवेंद्र सिंह, आनंदी यादव, अभिषेक कुमार झा, शैलेन्द्र कुमार झा, विकास साह सहित कई अधिवक्ताओं ने
अधिवक्ताओ ने माल्यार्पण कर किया याद
उनके चित्र पर माल्यार्पण कर राष्ट्र निर्माण में डॉ राजेन्द्र प्रसाद के योगदान को याद किया। अधिवक्ताओं ने कहा कि डॉ राजेंद्र प्रसाद का राष्ट्रपति बनने के बाद भी एक अधिवक्ता के रूप में उनकी पहचान बनी रहे जिस कारण 3 दिसम्बर को पूरे देश में भारत रत्न डॉ राजेंद्र प्रसाद की जयंती को अधिवक्ता दिवस के रूप में मनाया जाता है ।