कुंदन कुमार,APP न्यूज अमरपुर (बांका) :
जिले के अमरपुर थाना क्षेत्र के पवई गांव में महदेवा पोखर के समीप रविवार की देर रात बदमाशों के गिरोह ने पुलिस को देखते ही फायरिंग शुरू कर दी। इस मामले में पुलिस ने दो बदमाशों को लोडेड देशी पिस्तौल एवं कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है। अमरपुर थानाध्यक्ष पंकज कुमार झा ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि पवई गांव के महदेवा पोखर के समीप मिथुन यादव गिरोह के कुछ बदमाश किसी बड़े आपराधिक घटना को अंजाम देने के लिए जुटे हैं। सूचना के सत्यापन के बाद वह दारोगा राहुल कुमार, विक्की कुमार एवं पुलिस जवानों के साथ महदेवा पोखर के समीप पहुंचे।
पीछा करने पर पुलिस पर चलाई गोली , दो गिरफ्तार
पुलिस को देखते ही अपराधी वहां से भागने लगे, पुलिस ने उनका पीछा किया तो उन लोगों ने पुलिस पर फायरिंग करने लगे। थानाध्यक्ष ने दावा किया कि बदमाशों ने चार राउंड फायरिंग की। इस बीच पुलिस ने दो बदमाशों को पकड़ लिया। जिसमें बड़ी जानकीपुर गांव के लालू यादव तथा कामदेवपुर के अंकित कुमार शामिल हैं। साथ ही लालू यादव की बाइक भी जब्त की।
दोनो बदमाश के पास से लोडेड पिस्तोल व कारतुस बरामद
पुलिस ने दोनों के पास से एक लोडेड देशी पिस्तौल, चार जिंदा कारतूस तथा चार खोखा तथा एक मोबाइल जब्त किया। पुलिस ने दोनों युवकों से पूछताछ की जिसमें उन्होंने बड़ी जानकीपुर गांव के मिथुन यादव, सुनील यादव, दीनबंधु यादव उर्फ सिंटू यादव, पवन यादव, पवई डीह के बमबम पंडित, बरमसिया गांव के ब्रजेश यादव उर्फ पांडू यादव के नाम बताए। पुलिस ने सभी आठ लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर, दोनों गिरफ्तार युवकों को न्यायिक हिरासत में से बांका जेल भेज दिया है।