कुंदन कुमार, APP न्यूज अमरपुर (बांका):
बांका जिले के अमरपुर थानाक्षेत्र के मुजाहिदपुर गांव के समीप विगत 21 नवंबर को ई रिक्शा वाहन की टक्कर से जख्मी हुए वृद्ध का भागलपुर के निजी अस्पताल में ईलाज के दौरान मौत हो गई। मृतक मुजाहिदपुर गांव निवासी उदय मंडल (65) वर्ष है। घटना को लेकर मृतक के पुत्र सहेन्द्र मंडल ने बताया कि उनके पिता उदय मंडल 21 नवंबर की संध्या धरमपुर हाट से खरीदारी कर वापस अपने घर आया तथा शौच करने के लिए वह सड़क किनारे बैठा था तभी बांका की ओर से अमरपुर की ओर जा रहे ई रिक्शा वाहन ने अनियंत्रित होकर उनके पिता को धक्का मार दिया।
इलाज के क्रम में बृद्ध की हुई मौत, परिजन शोकाकुल
धक्का लगते ही ई रिक्शा वाहन उनके पिता के उपर पलट गई। उन्होंने बताया कि आनन -फान में वह अपने पिता को उपचार के लिए लेकर रेफरल अस्पताल आये जहां डॉक्टरो ने उनके पिता का प्राथमिक उपचार कर बेहतर उपचार के लिए भागलपुर रेफर कर दिया। भागलपुर के निजि अस्पताल में ईलाज के दौरान रविवार की संध्या उनके पिता की मौत हो गई।परिजन मृतक के शव को लेकर सोमवार की सुबह अमरपुर थाना पहुंचे जहां दारोगा राजीव रंजन ने शव का पंचनामा करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए बांका भेज दिया।
शव को कब्जे में लेकर अंन्त्यपरिक्षण के लिए भेजा
अमरपुर थानाध्यक्ष पंकज कुमार झा ने बताया कि मृतक के परिजनो द्वारा आवेदन मिलने पर आगे की कार्यवाही किया जायेगा।फिलवक्त शव को पुलिस अभिरक्षा में पोस्टमार्टम के लिए बांका भेज दिया गया है।उधर दुसरी तरफ उदय मंडल की मौत के बाद मृतक की पत्नी रूकमणि देवी समेत अन्य परिजनो का रो -रोकर बुरा हाल देखा गया।ग्रामीणो ने बताया मृतक काफी मृदुल स्वभाव का व्यक्ति था।मृतक अपने पीछे दो पुत्र कैलाश मंडल तथा सहेन्द्र मंडल समेत भरा पुरा परिवार छोड़कर गये हैं।