सुबोध सिंह, डेस्क रिपोर्ट बांका,(बिहार):
जिला पर्यावरण विशेषज्ञ व भारतीय रेडक्रास सोसायटी बांका जिला इकाई प्रबंध कमिटी सदस्य प्रवीण कुमार प्रणव ने प्रयोग विधि से छात्रों को ध्यान आकृष्ट किया कि सिर्फ मानव सहित अन्य पशु पक्षी व पेड़ पौधे ही नहीं बल्कि अंकुरित अनाज भी श्वसन क्रिया के द्वारा प्राण वायु आक्सीजन गैस लेकर कार्बन डाइऑक्साइड गैस छोड़ते हैं। धरती पर लंबे समय तक सजीव जगत को कायम रखने के लिए और व्यवस्थित रूप से चलाने के लिए प्राण वायु आक्सीजन गैस को वायुमंडल में शुद्ध रखने के साथ संतुलन बनाए रखना सभी मानव का प्रथम कर्तव्य बनता है।
घर में अंकुरित अनाज भी देती आक्सीजन
घर में अंकुरित अनाज भी रखने से आक्सीजन गैस मिलती है। अंकुरित अनाज खाने से स्वास्थ्य लाभ बहुत है। विटामिन, प्रोटीन, कार्बोहाइड्रेट के साथ अन्य मिनरल मौजूद है। सभी छात्रों ने स्वास्थ्य लाभ पर प्रायोगिक परीक्षण के साथ पर्यावरण संरक्षण को जोड़कर भी देखा। मौके पर आदित्य, साहिल सागर,अभिनव प्रणव, अंकित, कन्हैया लाल, विशाल,अमोद,हेम नंदिनी, निकिता, साधना प्रिया, पल्लवी, प्रशंसा सहित अन्य मौजूद थे।