सिचाई की योजना
सुबोध सिंह ,डेस्क रिपोर्ट बांका ,(बिहार):
पिछले कई वर्षो से बांका, भागलपुर व मुंगेर जिले दर्जनो से ज्यादा प्रखंड के किसान मौसम पर खेती करने के लिए आधारित रहते थे। किंतु समय पर बारिश नहीं होने के कारण बेहतर फसल उपार्जन नही कर पाते थे। जिससे किसान हर वर्ष बेहतर फसल पैदावार करने की उम्मीद लिए पैसा तो खर्च करते थे। किंतु सिंचाई के अभाव में उन्नत पैदावार नहीं होने से किसान हताश हो जाते थे।
सुलतानगंज विधायक की मांग पर योजना को मिली हरी झंडी
जहां बांका जिले के साथ-साथ भागलपुर मुंगेर के कई प्रखंडों के किसानो की सिंचाई सुविधा की दयनीय स्थिति को देखकर सुल्तानगंज के जदयू विधायक ललित नारायण मंडल ने 15 जून 2024 को ही विधानसभा में प्रश्न काल के दौरान सुल्तानगंज के गंगा का जल बांका जिले के बेलहर प्रखंड में स्थित हनुमान डैम में लिफ्ट कर शिप्ट करने और फिर डैम से खरीफ व रबी फसल के मौसम में नदियों और नहरो में पानी छोड़कर किसने की सिंचाई का बेहतर साधन बताते हुए गंगा का जल लिफ्ट कर हनुमाना डैम में शिफ्ट करने की मांग की थी। विधायक की मांग पर राज्य सरकार ने इस योजना पर विचार कर इस योजना को बेहतर बताते हुए संबंधित विभाग को कार्य प्रारंभ करने के लिए हरी झंडी दिया।
आइमन्स एजंशी ने सर्वे का कार्य किया पुरा,डीपीआर भेजा
जहां इस योजना की सर्वे व एलायमेन्ट फिक्स करने के लिए 186 करोड़ की राशि आवंटित कर स्वीकृत हुआ था। जिसको लेकर जल संसाधन विभाग पटना के अभियंता प्रमुख सिंचाई सृजन ई० नंदकुमार झा ने भागलपुर के मुख्य अभियंता सिंचाई सृजन सहित सिंचाई अंचल प्रमंडल बिज्जी खोरबा और अधीक्षण अभियंता सिंचाई को पत्र भेजकर इस योजना पर जल्द से जल्द कार्य करने का निर्देश दिया है। जिसके बाद इस योजना का सर्वे का कार्य आईमन्स एजंशी के द्वारा पुरी कर डीपीआर विभाग को समर्पित किया गया है। बताया जा रहा है की हनुमाना डैम से गंगा नदी 300 फीट डाउन है। ऐसे में दो दर्जन जगहों पर लिप्ट बनाया जाएगा।
बांका, मुंगेर व भागलपुर जिला के दर्जनो प्रखंड क्षेत्रो की होगी सिचाई
सुलतानगंज विधायक ललित नारायण मंडल के इस मांग पर सुल्तानगंज के गंगा का जल हनुमाना डैम में लेफ्ट कर शिप्ट करने फिर डैम से नदियों और नहरो में सिंचाई के लिए छोड़ जाने की इस योजना पर कार्य शुरू होने से बांका जिले के शंभूगंज ,बेलहर, अमरपुर , सुल्तानगंज , तारापुर , संग्रामपुर, असरगंज शाहकुंड सहित कई प्रखंड के किसानों में प्रसन्नता का माहौल है। ऐसे में शंभूगंज प्रखंड क्षेत्र में लघु जल संसाधन विभाग की ओर से दर्जनों से ज्यादा योजना संचालित कर नहरो व बांध का जीर्णोद्धार किया गया है। किंतु सुल्तानगंज गंगा का जल लिफ्ट कर हनुमाना डैम में शिफ्ट करने के बाद फिर वहां से सिंचाई के लिए नदियों और नहरो में छोड़ने से किसानों को काफी फायदा होगा। ऐसे में किसान उन्नत पैदावार उपज कर सकेगा। जिससे किसानों को मौसम के बारिश पर आत्मनिर्भर नहीं रहना पड़ेगा।
क्या कहते है बिज्जी खोरबा कार्यपालक अभियंता अनिल कुमार
सुलतानगंज से गंगा का पानी लिफ्ट कर सिचाई सुविधा के लिए हनुमाना डैम में शिफ्ट करने की योजना को लेकर सर्वे का कार्य पुरी कर डीपीआर समर्पित करने की काम की जा चुकि है। अब विभाग इस योजना पर आगे क्या निर्णय लेकर दिशा निर्देश देती है उसके बाद फिर आगे का कार्य किया जाएगा।