लोक आस्था के महापर्व छठ के अवसर पर अमरपुर नगर पंचायत की मुख्य पार्षद रीता साहा ने नगर पंचायत क्षेत्र के पैनियानाथ छठ घाट, चंदसार पोखर छठ घाट, पापहरनी पोखर छठ घाट डुमरामा, फुलवासा पोखर छठ घाट महम्मदपुर एवं बनियाचक छठ घाट का उद्घाटन फीता काट कर किया। उन्होंने छठ घाटों की सफाई, छठ घाट में रोशनी एवं छठ घाट तक आने के रास्ते में प्रर्याप्त रोशनी, सभी घाटों पर गोताखोरों की मुस्तैदी तथा छठ व्रतियों के सुविधा के लिए समुचित प्रबंध का जायजा लिया।
घाटो की साफ सफाई जारी रखने को लेकर चलाया हस्ताक्षर
अभियान
छठ घाटों पर सफाई अभियान को अनवरत जारी रखने तथा आम लोगों से साफ-सफाई रखने को लेकर हस्ताक्षर अभियान चलाया।
इस मौके पर मुख्य पार्षद प्रतिनिधि राजेश कुमार साहा, कार्यपालक पदाधिकारी रविशंकर सिंह, वार्ड पार्षद शंकर महतो, संजीव कसेरा, पंकज दास, रेखा देवी, उमेश रजक, नीलम कुमार झा, अभिलाषा पूर्वा, सन्नी कुमार साहा, सौरभ भगत सुब्बू, पवन पंजियारा, राहुल कसेरा, प्रकाश पोद्दार, गुनाधर साह, शिव यादव समेत अनेक लोग मौजूद थे।