विपिन सिंह, डेस्क रिपोर्ट बांका ,(बिहार),
अमरपुर के इंग्लिश मोड़ शंभूगंज पथ पर भरको गांव के समीप गुरुवार को ट्रक एवं बाइक की टक्कर में बाइक चालक गंभीर रूप से जख्मी हो गए। प्राप्त जानकारी के अनुसार, गोरगामा गांव के दिनेश यादव का पुत्र संजय यादव छठ पर्व का सामान खरीदने अपने घर से बाइक से भरको बाजार आ रहे थे। भरको गांव के मोड़ पर पहुंचते ही इंग्लिश मोड़ की ओर से आ रही ट्रक से उनकी टक्कर हो गई जिसमें वह गंभीर रूप से जख्मी हो गए।
सुचना पर पहुंची पुलिस ने जख्मी को लेकर आया अस्पताल
घटना की सूचना मिलने डायल 112 की पुलिस वहां पहुंची तथा घायल युवक को इलाज के लिए रेफरल अस्पताल लाया जहां रेफरल प्रभारी डॉ सुनील कुमार चौधरी एवं डॉ अपूर्व अमन सिंह ने उनका प्राथमिक उपचार किया तथा उन्हें बेहतर इलाज के लिए भागलपुर रेफर कर दिया। इधर ट्रक चालक मुंगेर जिले के बाथ थाना क्षेत्र के चटमा मनियारी गांव के पंचानंद सिंह ने बताया कि वह वर्द्धमान से आलू लोड कर इंग्लिश मोड़, शंभूगंज के रास्ते जमालपुर जा रहे थे। भरको गांव के समीप बाइक चालक उनकी गाड़ी से टकरा गया। पुलिस ने ट्रक को जब्त कर चालक को हिरासत में ले लिया है।