अपराध : APP न्यूज की खबर
रिपोर्ट - ठाकुर विनोद सिंह ,शंभूगंज (बांका):
शंभूगंज थाना क्षेत्र के मिर्जापुर बाजार में किसी बड़ी अपराध की घटना को अंजाम देने मुंगेर से आए एक बदमाश को पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी करते हुए गिरफ्तार कर लिया। जिसके पास से एक लोडेड देशी कट्टा और कर जिंदा कारतूस बरामद हुआ है। पकड़ा गया बदमाश मुंगेर जिले के असरगंज बाजार के टुन्नी ठाकुर के पुत्र पवन ठाकुर है।
शंभूगंज पुलिस ने गुप्त सुचना पर की कारवाई
शंभूगंज थाना के पुलिस पदाधिकारी को गुप्त सूचना मिली की मिर्जापुर बाजार में एक बदमाश अपराध की योजना से हथियार लेकर पहुंचे हैं।सूचना मिलने के साथी शंभूगंज थाना के थानाध्यक्ष सह प्रशिक्षु डीएसपी कुमारी सिया भारती ने दरोगा कमलेश कुमार को छापेमारी कर गिरफ्तारी के लिए भेजा। जहां शनिवार की देर शाम दरोगा कमलेश कुमार पुलिस बल जवानों के साथ मिर्जापुर बाजार उक्त ठिकाने पर पहुंचे। और फिर युवक की पहचान कर उसे पकड़ लिया।
युवक के पास से लोडेड देशी कट्टा व चार जिंदा कारतुस बरामद
जब उसकी तलाशी ली तो उसके कमर से एक लोडेड देशी कट्टा और जेब से चार जिंदा कारतूस बरामद हुआ। इसके बाद हथियार के साथ पकड़े गए बदमाश पवन ठाकुर पिता टुन्नी ठाकुर को गिरफ्तार कर थाना लाया गया। जब थानाध्यक्ष कुमारी सिया भारती ने कार्यालय में पकड़े गए बदमाश से पूछताछ की तो उन्होंने पुलिस के समक्ष कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया।
मिर्जापुर बाजार मे बड़ी घटना को देने वाला था अंजाम
शंभूगंज थानाध्यक्ष कुमारी सिया भारती ने बताई की मुंगेर जिले के असरगंज निवासी पवन ठाकुर पिता टुन्ना ठाकुर किसी अपराध की घटना को अंजाम देने के लिए मिर्जापुर बाजार आया था। जिसको लोडेड देशी कट्टा व चार जिंदा कारतुस के साथ गिरफ्तार कर उसपर केस दर्ज कर न्यायिक हिरासत में से बांका जेल भेज दिया गया है।