पंचायत कर्मी की नही चलेगी मनमनी
![]() |
शंभूगंज के छत्रहार पंचायत में लगा बायोमैट्रिक्स |
कुमार सुबोध सिंह डेस्क रिपोर्ट बांका (बिहार),
सरकार के नई व्यवस्था के तहत अब जिले भर के पंचायतो में नियुक्त कर्मियों की उपस्थिति बनाने के लिए बॉयोमेट्रिक्स सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। ऐसे में अब पंचायत से फरार रहने वाले कर्मियों पर स्वत: शिकंजा कसा जाएगा। गौरतलब हो कि पूर्व में पंचायत में नियुक्त कर्मी कोई ना कोई बहाना बनाकर पंचायत से फरार रहते थे। जिसकी लगातार शिकायत मिलने के बाद सरकार के द्वारा यह व्यवस्था की गई है।
पंचायतो से बराबर फरार रहने वाले कर्मीयो को होगी परेशानी
शंभूगंज प्रखंड के पंचायती राज पदाधिकारी रौनक कुमार झा ने बताया कि शंभूगंज प्रखंड क्षेत्र के 19 पंचायत में नियुक्त कर्मियों को अब पंचायत में ही रहना पड़ेगा। साथ ही पंचायत भवन में लगाए गए बायोमेट्रिक्स में उनकी आने की समय हाजिरी व जाने की समय की हाजरी बनाई जाएगी। और तो और अब पंचायत से बाहर रहने वाले कर्मियों पर स्वत: शिकंजा कसी जाएगी।
कार्यालय आने व कार्यालय छोड़ने के समय बनाना होगा हाजरी
उन्होंने बताया की पंचायत स्तर के कर्मी जैसे लेखपाल ,आईटी सहायक ,तकनीकी सहायक, डॉटा ऑपरेटर , पंचायत सचिव ,पंचायत के राजस्व कर्मी सहित अन्य कर्मियों का पंचायत स्तर पर ही अब बायोमैट्रिक्स में कार्यालय के समय व कार्यालय छोड़ने के समय हाजिरी बनाई जाएगी। जिसको लेकर के पंचायत स्तर पर नियुक्त सभी ऐसे कर्मियों को निर्देशित कर दिया गया है।