सरकार की नई पहल
कुमार सुबोध सिंह, डेस्क रिपोर्ट बांका (बिहार),जिले भर के पंचायत में बने पंचायत सरकार भवन में पंचायती राज विभाग की ओर से अब डाकघर खोले जाएंगे। डाकघर का संचालन पंचायत में निर्मित क्रियाशील पंचायत सरकार भवन में किया जाएगा। इसको लेकर डाक विभाग की ओर से पंचायत को किराया के रूप में प्रतिमा ₹500 दिए जाएंगे। पंचायत सरकार भवन में डाकघर खोले जाने को लेकर ग्राम पंचायत व डाक विभाग के बीच एक कारनामा किए जाने का कार्य शुरू कर दिया गया है। शंभूगंज में भी बने आधा दर्जन पंचायत सरकार भवन में खोले जाने वाले डाकघर में डाक सुविधा के अलावा बैंकिंग सुविधा भी उपलब्ध कराई जाएगी। पंचायत सरकार भवन में खोले जाने वाले डाकघर में आम लोगों को डाक के अलावा बैंकिंग सुविधा भी प्रदान की जाएगी। बैंकिंग सुविधा के अंतर्गत बचत खाता, सुकन्या समृद्धि योजना ,वरिष्ठ नागरिक बचत खाता, आरडी, टीडी आदि की सुविधा ऑनलाइन के माध्यम से प्रदान की जाएगी।
पंचायत सरकार भवन में मिलेगें कई सुविधा
पंचायत सरकार भवन में डाक विभाग के माध्यम से कॉमन सर्विस सेंटर के अंतर्गत आई-श्रम कार्ड, पैन कार्ड ,फसल बीमा योजना, नया विद्युत कनेक्शन आदि की सुविधा भी उपलब्ध कराई जाएगी। विभाग से आदेश मिलने के बाद वर्तमान में पकरिया पंचायत सरकार भवन में डाक विभाग का कार्य शुरू कर दिया गया है। शंभूगंज प्रखंड के पंचायती राज पदाधिकारी रौनक कुमार झा ने बताया कि शंभूगंज के पंचायत सरकार भवन में डाकघर खोले जाने से ग्रामीण क्षेत्र में निवासरक आम जनों को डाक सुविधा के साथ-साथ बैंकिंग सुविधा एवं अन्य सीएससी सुविधाओं का लाभ आसानी से उपलब्ध हो पाएगा।
पंचायत सरकार भवन में डाकघर खुलने से लोगो में खुशी
शंभूगंज प्रखंड के आधा दर्जन पंचायत के पंचायत भवन में डाकघर और बैंकिंग सुविधा खोले जाने को लेकर पंचायती राज विभाग के निदेशक की ओर से जिला पंचायती राज पदाधिकारी को और प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी को आदेश दिया गया है। जिला पंचायती राज पदाधिकारी की ओर से चिंन्हित पंचायत सरकार भवन में डाकघर खोले जाने को लेकर प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी रौनक कुमार झा को निर्देश दिया गया है। पंचायत में डाकघर खोले जाने से संबंधित पंचायत के लोग के बीच प्रसन्नता का माहौल है।
जिले के सभी पंचायत सरकार भवन में खुलेगें डाकघर
शंभूगंज प्रखंड के जदयू नेता नवल राम उर्फ देवी ने बताया कि पंचायत में डाकघर खोले जाने से आम लोगों को काफी सुविधा होगी। फिलहाल लोगों को इस सुविधा के लिए प्रखंड मुख्यालय स्थित डाकघर या अन्य डाकघर जाना पड़ता है। अब लोगों को उनके पंचायत में ही डाक सुविधा व बैंकिंग सुविधा का लाभ मिल सकेगा। पंचायती राज विभाग के यह पहल काफी सराहनीय कदम है।
क्या कहते है प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी रौनक कुमार
पंचायत सरकार भवन में विभाग के वरीय पदाधिकारी की ओर से जारी निर्देश के आधार पर वर्तमान में पंचायत भवन पकरिया में डाक विभाग ऑपनिंग किया जा चुका है। साथ ही इसकी जानकारी पंचायत प्रतिनिधियों को भी दे दी गई है।