सड़क हादसा
विपिन सिंह डेस्क रिपोर्ट ,बांका (बिहार):
जिले के अमरपुर शाहकुंड पथ पर बादशाहगंज के समीप ई रिक्शा पलटने से एक महिला एवं चालक जख्मी हो गए। नयाचक गांव के पप्पू सिंह ने बताया कि उनकी पत्नी प्रमिला देवी अपनी बहू के साथ पोते का इलाज कराने डॉक्टर के पास अमरपुर गई थी।
वहां से वापस लौटने के क्रम में बादशाहगंज गांव के समीप सड़क पर रखे बालू में ई रिक्शा फंस गया तथा अनियंत्रित होकर पलट गया। इसमें उनकी पत्नी एवं बादशाहगंज गांव के चालक मिथुन कुमार जख्मी हो गए। वहां मौजूद लोगों ने दोनों को इलाज के लिए रेफरल अस्पताल लाया जहां डॉ अमित कुमार ने उनका उपचार किया।