विपिन सिंह, डेस्क रिपोर्ट बांका ,(बिहार):
जिले के अमरपुर थाना क्षेत्र के रायपोखर-खंजरपुर ग्रामीण पथ पर नंदलालपट्टी के समीप अज्ञात वाहन की टक्कर से एक बाईक चालक जख्मी हो गया। बताया जा रहा है कि खंजरपुर गांव निवासी श्रवण ठाकुर रविवार को करीब चार बजे संध्या अपनी बाईक से आवश्यक कार्य को लेकर अमरपुर आ रहा था ,तभी नंदलाल पट्टी के समीप अज्ञात वाहन ने बाईक में धक्का मार दिया।
घटना के बाद अज्ञात वाहन भागने में हुए सफल
घटना के बाद मौके से अज्ञात वाहन फरार होने में कामयाब हो गया। स्थानीय लोगो ने जख्मी का पहचान कर उनके घर वालो को फोन के द्वारा सुचना दिया। सुचना मिलते ही जख्मी का भाई निरंजन ठाकुर घटना स्थल पर पहुंच। तथा घटना स्थल पर मौजूद डायल 112 वाहन पर तैनात पुलिस कर्मी बिरेन्द्र साह की मदद से पुलिस वाहन पर जख्मी को लेकर उपचार के लिए रेफरल अस्पताल लाया।
जख्मी की हालत गंम्भीर देख डॉ ने किया भागलपुर रेफर
जहां अस्पताल के चिकित्सा प्रभारी डॉ सुनील कुमार चौधरी के द्वारा जख्मी का प्राथमिक उपचार कर गंभीर स्थिती को देखते हुए बेहतर उपचार के लिए जख्मी को जेएलएमएनसीएच अस्पताल भागलपुर रेफर कर दिया। जख्मी का उपचार कर रहे डॉक्टर ने बताया कि घटना में जख्मी के सिर पर गहरी चोट आई है। जिसे प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर उपचार के लिए भागलपुर रेफर कर दिया गया है।