वाहन चोरी
रिपोर्ट कुंदन कुमार अमरपुर ,(बांका):
जिले के अमरपुर पुलिस की लाख कोशिशों के बावजूद प्रखंड में चोरी की घटना रूकने का नाम नहीं ले रही है। चोर गिरोह के सदस्य आये दिन किसी ना किसी जगहो पर चोरी की घटना को अंजाम देकर पुलिस प्रशासन को खुलेआम चुनौती दे रहे हैं। पुलिस एक घटना को सुलझाने में लगती है तो चोर गिरोह के सदस्य दुसरी घटना को अंजाम दे डालते हैं। ताजा घटना थाना क्षेत्र के मकदुमा गांव में घटित हुई। जहां चोरो ने घर के बाहर खड़ी पिकअप वाहन की चोरी कर फरार हो गया।
खोजबीन करने के बाद भी नही मिला पिकअप वाहन
मामले को लेकर पिड़ित पिकअप वाहन के मालिक सोनू कुमार दर्वे ने बताया कि रोजाना कि भांति उन्होंने मंगलवार की रात्री अपनी पिकअप वाहन अपने घर के दरवाजे पर खड़ी कर घर के अंदर सोने चला गया। बुधवार की सुबह जब नींद खुली तो देखा कि पिकअप वाहन गायब हो चुकी है। जिसके बाद अपनी वाहन का काफी खोजबीन किया।
शिकायत पर पुलिस कर रही जांच पड़ताल
लेकिन पिकअप वाहन का कहीं पता नहीं चला। मामले को लेकर पीड़ित वााहन मालिक ने थाने में अज्ञात के विरूद्ध लिखित आवेदन देकर अपनी वाहन बरामदगी की गुहार लगाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।