रिपोर्ट - कुंदन कुमार, ठाकुर विनोद सिंह, APP न्यूज टीम अमरपुर व शंभूगंज (बांका):
जिले के अमरपुर प्रखंड मुख्यालय के ई किसान भवन में सोमवार को रबी महोत्सव के तहत रबी प्रशिक्षण सह उपादान वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता बीएओ विनय कुमार पाठक ने की। कार्यक्रम की शुरुआत कृषि विभाग के जिला एवं प्रखंड स्तरीय अधिकारियों ने दीप प्रज्वलित कर की। इस मौके पर मुख्य रूप से कृषि इंजिनियर रजनीश कुमार, उद्यान पदाधिकारी मो नदीम, बीटीएम रिषिका कुमारी आदि मौजूद थे।
किसानो के बीच किया गया मृदा स्वास्थ्य कांड का वितरण
कृषि विभाग के अधिकारियों ने उपस्थित किसानों के बीच मृदा स्वास्थ्य कार्ड का वितरण किया गया। अधिकारियों ने किसानों को बीजोपचार की विस्तृत विधि बताई तथा उन्हें अच्छी बीज का उपयोग करने की सलाह देते हुए उन्हें उन्नत खेती करने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने आत्मा योजना के संबंध में भी विस्तार से जानकारी दी।
नोबल ड्रिप एवं स्प्रिंकलर से सिचाई प्रणाली की दी जानकारी
उपस्थित किसानों को नोबल ड्रिप एवं स्प्रिंकलर सिंचाई प्रणाली योजना का लाभ लेने तथा इसके माध्यम से ही सिंचाई करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि उत्तम खेती से ही अधिक पैदावार हो सकती है। उन्होंने बताया कि स्प्रिंकलर सेट लेने के लिए किसान के पास कम से कम एक एकड़ जमीन होना अनिवार्य है। इसके लिए सरकार द्वारा 80 प्रतिशत अनुदान दिया जाता है। इस मौके पर कृषि समन्वयक राजेश रंजन, मिथिलेश कुमार, किसान सलाहकार मुरारी कुमार, राजेश शर्मा, मिथिलेश पंजियारा, नवनितेश कुमार, संजीव कुमार, कृष्ण कुमार, विनय कुमार समेत बड़ी संख्या में किसान उपस्थित थे।
शंभूगंज ई-किसान भवन परिसर में हुआ रबी प्रशिक्षण
शंभूगंज प्रखंड परिसर स्थित ई- किसान भवन परिसर में सोमवार को आत्मा बांका द्वारा रबी महाभियान 2024 के तहत एक दिवसीय प्रखंड स्तरीय रबी प्रशिक्षण सह उपादान वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता प्रखंड प्रमुख स्वेता देवी ने किया। कार्यक्रम का संचालन किसान सलाहकार विवेकानंद विवेक द्वारा किया गया। जहां कार्यक्रम का उद्घाटन प्रमुख स्वेता देवी बीडीओ नीतीश कुमार,सीओ जुगनू रानी व जिपस प्रीतम साह बांका के वैज्ञानिक डॉ विकास कुमार व बीएओ चितरंजन चौधरी, किसान राममनोहर सिंह द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित केवीके वैज्ञानिक, बीएओ चितरंजन चौधरी द्वारा उपस्थित किसानों को कम खर्च में अधिक उपज प्राप्त करने को लेकर आधुनिक व वैज्ञानिक तरीके से खेती कर आमदनी बढ़ाने का तरीका को विस्तार रुप से बताया गया। किसानों को रबी फसलों में कीट-व्याधी से बचाव, बीज उपचार एवं उर्वरक प्रबंधन के संबंध में जानकारी दी गई।