पैक्स चुनाव
रिपोर्ट- ठाकुर विनोद सिंह, शंभूगंज (बांका):
शंभूगंज प्रखंड परिसर स्थित चुनाव कार्यालय में पैक्स चुनाव को लेकर नामांकन के अंतिम दिन सोमवार को विभिन्न पंचायतों से अध्यक्ष पद के लिये 16 प्रत्याशीयों ने नामांकन पर्चा भरा। जहां चुटिया बेलारी पंचायत पैक्स से अध्यक्ष पद के लिये से नुवैद हुसैन, मिर्जापुर पंचायत में पैक्स अध्यक्ष पद के लिये मुकेश कुमार, कसबा पंचायत पैक्स अध्यक्ष को लेकर निर्वतमान पैक्स अध्यक्ष वरुण कुमार सिंह, मालडीह पंचायत पैक्स अध्यक्ष पद के लिए निर्वतमान अध्यक्ष सुमीत कुमार एवं रमेश कुमार, गुलनी कुशाहा पंचायत पैक्स में अध्यक्ष पद के लिए मनोज कुमार सिंह , रामचुआ पंचायत पैक्स अध्यक्ष पद के लिये निर्वतमान अध्यक्ष सुनील कुमार सिंह, अनुज कुमार सिंह, मंजू देवी, निलु देवी, परमानंदपुर पंचायत पैक्स अध्यक्ष पद के लिये रणबीर यादव एवं सुमीत कुमार वैैदपुर पंचायत पैक्स अध्यक्ष पद के लिए विनय कुमार सिंह, सदानंद शर्मा एवं सुबोध तांती, पकरीया पंचायत पैक्स अध्यक्ष के लिए निर्वतमान अध्यक्ष चंदन कुमार सिंह, एवं परमजीत कुमार सिंह द्वारा नामांकन पत्र दाखिल किया।
शंभूगंज के दस पंचायतो में होगा पैक्स का चुनाव
विदित हो कि क्षेत्र के 10 पंचायत चुटिया बेलारी, मिर्जापुर, कसबा, मालडीह, कुर्माडीह, वैदपुर, गुलनी कुशाहा, पकरिया, रामचुआ एवं परमानंदपुर में पैक्स चुनाव होगा। नामांकन के लिए तीन टेबल बनाया गया है। जहां टेबल संख्या -1- पर चुटिया बेलारी, मिर्जापुर एवं कसबा पैक्स का नामांकन लिया जाता है। टेबल संख्या -2- पर मालडीह, कुर्माडीह एवं वैदपुर पंचायत पैक्स का नामांकन लिया जाता हैं। टेबल संख्या -3 पर गुलनी कुशाहा, पकरिया, रामचुआ एवं परमानंदपुर पंचायत पैक्स का नामांकन लिया जाता हैं।
शंभूगंज में तीन दिन तक चला नामांकन अब होगी समीक्षा
वही तीन दिन के नामांकन में अध्यक्ष पद के लिये गुलनी कुशाहा पैक्स से 03 प्रत्याशी, रामचुआ पंचायत पैक्स से 04 प्रत्याशी, पकरीया पंचायत पैक्स से 02 प्रत्याशी, परमानंदपुर पंचायत पैक्स से 04 प्रत्याशी, चुटिया बेलारी पंचायत पैक्स से 02 प्रत्याशी, मिर्जापुर पंचायत पैक्स से 03 प्रत्याशी, कसबा पंचायत पैक्स से 03 प्रत्याशी, मालडीह पंचायत पैक्स से 02 प्रत्याशी, कुर्मा पंचायत पैक्स से 02 प्रत्याशी, बैदपुर पंचायत पैक्स से 03 प्रत्याशी द्वारा नामांकन पत्र दाखिल किया गया।
शंभूगंज बीडीओ नीतीश कुमार काउंटर का लेते रहे जायजा
इस मौके पर प्रखंड निर्वाचन पदाधिकारी सह बीडीओ नीतीश कुमार, सीओ जुगनू रानी सहायक निर्वाचन पदाधिकारी सह बीएओ चितरंजन चौधरी, सहायक निर्वाचन पदाधिकारी सह बीपीआरओ रौनक कुमार झा एवं चुनाव कर्मी नीरज कुमार रंजन, राजीव कुमार पाण्डेय, पंकज कुमार, शंकर पासवान, प्रवीण कुमार सिंह, प्रेम राज सिंह, चंदन कुमार, पियुष कुमार, आसिफ अली, मनीष कुमार, सूरज कुमार, सुमन कुमार सहित अन्य कर्मी थे।