सुबोध सिंह, डेस्क रिपोर्ट बांका,(बिहार),
जिले के शंभूगंज थाना क्षेत्र केहनीचक गांव में घरेलू विवाद में सनक्की युवक ने अपने ही पत्नी को गाली गलौज करते हुए लाठी डंटा से बेरहमी तरीके से मारपीट कर सिर फोड़ दिया। घटना के बाद जख्मी अवस्था में महिला निशा कुमारी शंभूगंज थाना पहुंची। जहां थाना के पुलिस पदाधिकारी ने उसे इलाज के लिए शंभूगंज सीएचसी भेज दिया। वही चिकित्सक के द्वारा जख्मी महिला का इलाज किया गया। घटना को लेकर जख्मी महिला निशा कुमारी ने अपने ही पति राहुल कुमार के विरुद्ध थाना में लिखित शिकायत करते हुए दोषी पर कार्रवाई करने की मांग की है।
वर्ष 2016 में हुई थी शादी, कुछ दिन बाद से ही कर रहा प्रताड़ित
शंभूगंज थाना क्षेत्र केहनीचक गांव के छत्तीस मंडल के पुत्र राहुल कुमार की शादी वर्ष 2016 में भागलपुर जिले के शाहकुंड थाना क्षेत्र अंतर्गत कपसौना गांव के अवधेश कुमार की पुत्री निशा कुमारी से हिंदू रीति रिवाज के अनुसार हुई थी। जहां शादी के बाद एक पुत्र और एक पुत्री हुई। किंतु अब महिला निशा कुमारी को उसके ही पति राहुल कुमार तरह-तरह से प्रताड़ित कर रहे हैं। जहां पति के प्रताना से तंग होकर जब महिला ने अपने पति को आदत में सुधार लाने की नसीहत दी तो उसके सनक्की पति गुस्से से लाल हो गए। और गाली गलौज करते हुए लाठी डंटा के साथ अपने ही पत्नी को मारपीट कर सिर फोड़ दिया।
पुलिस ने जख्मी महिला को इलाज के लिए भेजा अस्पताल
घटना के बाद जख्मी महिला शंभूगंज थाना पहुंची। जहां थाना के पुलिस पदाधिकारी ने उसे इलाज के लिए शंभूगंज सीएचसी भेज दिया है। घटना को लेकर जख्मी महिला ने अपने ही पति राहुल कुमार के विरुद्ध लिखित शिकायत कर दोषी पर कारवाई करने की मांग की है। इधर शंभूगंज थाना के पुलिस पदाधिकारी ने बताया कि महिला के पति को हिरासत में लेकर थाना लाया गया है। और जांच पड़ताल की जा रही है।