सड़क हादसा
रिपोर्ट माखन सिंह, बौसी (बांका) :
जिले के नरैना गांव के छात्र का सडक दुर्घटना में जख्मी होने के बाद इलाज के क्रम में मौत हो गई। वे 23 वर्ष के थे। घटना को लेकर परिजनो ने बताया कि अपने मामा के घर देवघर से आने के दौरान में वंधुवाकुरावा थाना क्षेत्र के नरैना गांव के छात्र मोहनपुर मोड़ के पास सड़क दुर्घटना में घायल होने के बाद रांची में इलाज के दौरान मौत हो गई। जहां नरैना गांव लाश पहुंचते ही परिजनो में कोहराम मच गया।
मृतक छात्र दो भाई में था बड़ा पढ़ने में था अव्वल
मृतक छात्र ऋतिकेश मिश्रा दो भाइयों में अपने छोटे भाई अंकित के साथ भागलपुर में रहकर रेलवे परीक्षा की तैयारी के लिए पढ़ाई करता था। जो दो दिन पहले मिसर टोला जमुआ देवघर मामा के यहां गया था। घर लौटने क्रम में 22 नवंबर को मोहनपुर मोड़ के पास सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हुआ। जिसका इलाज रांची में चल रहा था। जहां इलाज के दौरान छात्र ऋतिकेश की मौत हो गई।
मृतक छात्र का शव गांव पहुंचते ही परिजनो में मचा कोहराम
मंगलवार की देर शाम को मृतक छात्र की शव नरैना गांव पहुंचते ही अपने बेटे की मौत पर पिता टुनटुन मिश्रा, मां कविता देवी का का रो-रो कर बुरा हाल है। जहां छात्र का शव गांव पहुंचते ही देखने के लिए ग्रामीणों की भीड़ लग गई। परिजनों के करूण विलाप से माहौल गमगीन हो गया।