Left Post

Type Here to Get Search Results !
Responsive Image
LIVE

बांका : पीएचईडी के कनेक्सन पाईप में बिजली मोटर लगाने वाले पर होगा अपराधिक मुकदमा, जाना पड़ सकता है जेल , देखिए रिपोर्ट

शंभूगंज में टॉस्कफोर्स की होगी गठन



सुबोध सिंह,डेस्क रिपोर्ट बांका,(बिहार)

शंभूगंज प्रखंड में अब पीएचईडी के जलमीनार के से पेयजलापुर्ति किए जाने वाला कनेक्शन में गड़बड़ी करने वालों के खिलाफ अब प्रखंड प्रशासन एक्शन लेगी। घरों में पेयजलापुर्ति के कनेक्शन में मोटर लगाने पर अब जुर्माने के साथ जेल भी जाना पड़ सकता है। इसको लेकर प्रखंड स्तर पर टास्क फोर्स बनाया जाएगा। जो घर घर जाकर इसकी जांच करेगी। जानकारी के अनुसार शंभूगंज प्रखंड क्षेत्र में अगर आपके घरों में पीएचईडी के पेयजलापुर्ति कनेक्शन लिए है और उसमें आप मोटर का इस्तेमाल कर रहे हैं तो सावधान हो जाइए।

पकड़े जाने पर होगा अपराधिक मुकदमा व जेल 

सरकार अब इस मामले को लेकर सख्त एक्शन लेने की तैयारी में है। पकड़े जाने पर आपराधिक मुकदमा दर्ज होने के साथ साथ आपको जेल भी जाना पड़ सकता है। साथ ही जुर्माना भी भरना होगा। शंभूगंज में इसके लिए टास्क फोर्स का गठन करने की तैयारी चल रही है। जो घर-घर जाकर योजना के तहत लगे कनेक्शन की जांच करेगी। गौरतलब है कि पीएचइडी  विभाग व मुख्यमंत्री नल जल योजना के द्वारा करीब तीस करोड़ रुपये खर्च कर शंभूगंज के उन्नीस पंचायत के 230 वार्ड में कनेक्शन लगाए गए है। जहां करीब चालीस हजार घरों में पानी पहुंच रहा है। अब इस योजना का दुरुपयोग लोगों द्वारा किए जाने की लगातार मिल रही शिकायत लगातार पर विभाग गंम्भीर हो गई है। 

शंभूगंज के कई पंचायतो में किया जा रहा बिजली मोटर का उपयोग 

शंभूगंज बाजार, चुटिया बेलारी, मालडीह, वैदपुर, पकरिया, मिर्जापुर , कसबा, पकरिया आदि पंचायतों में लोग मोटर लगाकर पानी का दोहन करने में लगे हैं।इसके चलते दूसरे घरों में पानी पहुंचने में दिक्कत आ रही है। ऐसे लोगों पर अब नकेल कसने की तैयारी की जा रही है। शंभूगंज बीडीओ नीतीश कुमार ने बताया कि टास्क फोर्स घर में लगे कनेक्शन की जांच करेगी। अवैध मोटर लगा हुआ पाया गया तो पांच हजार रुपये जुर्माना गृहस्वामी पर लगाया जाएगा। दूसरी बार पकड़े जाने से गृहस्वामी पर आपराधिक मुकदर्मा दर्ज कराया जाएगा। 




Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
Design by - Blogger Templates |