विपिन सिंह, डेस्क रिपोर्ट बांका (बिहार):
बांका जिले के अमरपुर प्रखंड क्षेत्र के काशपुर गांव स्थित प्रोन्नत मध्य विद्यालय में गुरूवार को तृतीय कक्षा की छात्रा की मौत हो जाने का मामला सामने आया है। मृतका छात्रा बबलू तांती की पुत्री रविना कुमारी (9) थी। बबलू तांती ने बताया कि विद्यालय के शौचालय में शिक्षक द्वारा ताला लगा दिया था। ऐसे में विद्यालय के अन्य बच्चों के साथ उसकी पुत्री रविना भी शौच के लिए बाहर चली गई। इसी दौरान उसे सांप ने डंस लिया। जब थोड़ी देर बाद घर आई तो मुर्छित होकर गिर गई। तब गांव की ही रवीना की सहपाठी ने सारी घटना की जानकारी दिया। जिसपर इलाज के लिए रेफरल अस्पताल लाया। जहां चिकित्सक ने जांच कर मृत घोषित कर दिया।
घटना के बाद आक्रोशित परिजनो ने किया हंगामा
छात्रा की मौत को लेकर स्वजनों में विद्यालय के शिक्षकों के रवैये को लेकर रोष व्याप्त है। सूचना मिलने पर डायल 112 से पुलिस काशपुर गांव जाकर घटना की जानकारी ली है। छात्रा की मौत से आक्रोशित ग्रामीणों ने स्कूल में जमकर हंगामा किया। डीपीओ संजय यादव एवं बीआरपी संजय कुमार ने स्कूल पहुंच कर मामले को शांत कराया। विद्यालय की प्रधानाध्यापिका खुशबू कुमारी ने बताया कि वह अवकाश में है। विद्यालय का प्रभार सहायक शिक्षिका मणिमाला देवी को दी है। उन्हें भी जानकारी मिली है कि तृतीय कक्षा की छात्रा का सर्पदंश से हुई है। शुक्रवार को विद्यालय जाने के बाद ही स्पष्ट हो पायेगा।