कहा से मिली अंगुर की बेटी
रिपोर्ट ठाकुर विनोद सिंह, शंभूगंज (बांका):
जिला के शंभुगंज थाना क्षेत्र में पुलिस की सख्ती व नजर के बाबजुद कारोबारी अपना शराब का कारोबार करने से बाज नही आ रहे है। जहां शंभूगंज पुलिस ने गुप्त सुचना के आधार पर वैदपुर गांव से 66 बोतल विदेशी शराब की खेप बरामद कर लिया। जबकि कारोबारी भागने में सफल हो गया। जानकारी अनुसार शंभूगंज थानाध्यक्ष को गुप्त सूचना मिली की कारोबारी के द्वारा बिक्री करने के लिए शराब की खेप मंगाया गया है।
वैदपुर गांव से पुलिस ने की शराब की खेप बरामद
सुचना पर शंभुगंज थानाध्यक्ष मंटू कुमार अन्य पुलिस पदाधिकारी व पुलिस बल के साथ मंगलवार सुबह वैदपूर गांव के मनीष कुमार एवं रुपेश कुमार दोनों के पिता पप्पू सिंह के घर में छापेमारी किया। जहां घर में छुपाकर रखे 66 बोतल विदेशी शराब बरामद किया।
कारोबारी पिछला दरबाजा से हुआ फरार
वही पुलिस को देखते ही दोनों तस्कर घर के पीछे दरवाजे से फरार हो गया। शंभूगंज थानाध्यक्ष मंटू कुमार द्वारा बताया गया कि विभिन्न कंपनियों के 66 बोतल विदेशी शराब बरामद किया गया जो 31.875 लीटर है। उन्होंने बताया कि क्षेत्र में शराब तस्करों पर विशेष नजर है। दोनों फरार शराब तस्कर के विरूद्ध केस दर्ज कर जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जायेगा।