जिले में उत्पाद विभाग हुई अलर्ट
सुभाष सिंह, ब्योरो रिपोर्ट बांका,(बिहार):
बांका जिले में इन दिनों शराब कारोबारी और शराबीयो को पकड़ने के लिए उत्पाद विभाग सक्रिय हो गई है। जहां बांका जिले के चांदन थानान्तर्गत दर्दमारा चेकपोस्ट से स० अ० नि० म० नि०, मधुसुदन यादव के नेतृत्व में अभियुक्त प्रेम कुमार, पे० राजीव राय, सा०-मुली, थाना-भुली, जिला-धनबाद (झारखंड), उम्र 38 वर्ष करीब को अवैध विदेशी शराब की कुल मात्रा 09.375 लीटर बरामद कर गिरफ्तार किया गया। जबकि बौसी थानान्तर्गत मंदार हिल रेलवे स्टेशन चौक के पास से प्र० स० अ० नि० म० नि०, विश्वजीत कुमार के नेतृत्व में अभियुक्त मोहन मंडल, पे०-स्व० महेश मंडल, सा०-बलुआचक, थाना-जगदीशपुर, जिला-भागलपुर, उम्र 33 वर्ष करीब को अवैध विदेशी शराब की कुल मात्रा 0.750 लीटर बरामद कर गिरफ्तार किया गया।
बॉडर पर से उत्पाद विभाग ने डेढ़ दर्जन लोगो को किया गिरफ्तार
उत्पाद विभाग की टीम ने झारखंड बॉर्डर पर शराब पीने व कारोबार के आरोप में 18 व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया। बांका उत्पाद विभाग की टीम ने बांका जिले के बिहार झारखंड बॉर्डर सहित अन्य जगहों पर शराब पीने वालों व शराब कारोबार करने के आरोप में कल 18 लोगों को हिरासत में लिया वही सभी को न्यायालय में प्रस्तुत कर जो शराब पिए थे उनसे जुर्माना वसूल कर दोबारा शराब नहीं पीने की हिदायत दी गई।
उत्पाद विभाग की इस प्रकार की कारवाई से शराब कारोबारीयो व शराबीयो में मचा हड़कंम्प
जबकि जो शराब कारोबार में सम्मिलित थे उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया। छापेमारी का नेतृत्व उत्पाद विभाग के विश्वजीत कुमार मधुसूदन यादव के नेतृत्व में करवाई किया गया। उत्पाद विभाग के द्वारा इस प्रकार के छापेमारी अभियान से शराबियों और शराब कारोबारी में हड़कंम्प मच गया है।