कुणाल शेखर APP न्यूज ब्यूरो रिपोर्ट, भागलपुर
सिलहन खजुरिया पंचायत में विकास ठप, नल-जल योजना फेल , नाले का पानी सड़क पर बह रहा, ग्रामीण परेशान
भागलपुर जिले के सन्हौला प्रखंड की सिलहन खजुरिया पंचायत में विकास के दावों की पोल खुल गई है। मुख्यमंत्री की बहुचर्चित हर घर नल का जल योजना पिछले छह महीनों से बंद पड़ी है। गांव के लोगों को आज भी पीने के पानी के लिए निजी बोरिंग वाले पर निर्भर रहना पड़ रहा है।
बेलडीहा गांव के वार्ड नंबर–11 में करीब 50–60 घरों में महीनों से सरकारी नल से पानी नहीं आ रहा। ग्रामीण महिलाओं का कहना है कि “हम लोग हर महीने 100–150 रुपये निजी बोरिंग वाले को देते हैं, तब जा कर पीने का पानी मिलता है।
दूसरी तरफ गांव में बने नाले की हालत भी बदहाल है। नाले की सफाई महीनों से नहीं हुई, जिसके कारण गंदा पानी सड़क पर बह रहा है। आए दिन बच्चे फिसलकर गिर जाते हैं, लेकिन पंचायत प्रतिनिधि और विभागीय अधिकारी समस्या से पूरी तरह अनजान बने हुए हैं।
ग्रामीणों ने कहा कि विकास की बातें कागज पर चलती हैं, जमीन पर नहीं। समस्याओं को लेकर कई बार पंचायत में शिकायत की गई, बावजूद इसके दर्जनों परिवार पीने के पानी के संकट और नाले की गंदगी से जूझ रहे हैं।


