प्रीतम सुमन APP न्यूज रिपोर्टर, अमरपुर बांका
छह लीटर देशी महुआ शराब के साथ एक युवक गिरफ्तार
बांका जिले के अमरपुर प्रखंड के मैनमा ओपी पुलिस ने छापामारी के दौरान छह लीटर देशी महुआ शराब के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। छापामारी कार्रवाई दारोगा बबलू कुमार के नेतृत्व में कुशमाहा गांव में की गई। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी की पहचान भागलपुर जिला के शाहकुंड थाना क्षेत्र के कौरण्डा गांव निवासी गोवर्धन चौधरी के रूप में हुई है।
मैनमा ओपी थानाध्यक्ष अयांश रंजन ने बताया कि शुक्रवार की रात गुप्त सूचना मिली थी कि कुशमाहा गांव में अवैध शराब की बिक्री की जा रही है। इसी आधार पर तत्काल छापामारी की गई। छापे के दौरान कुशमाहा मां काली मंदिर के पास स्थित एक गुमटी के नीचे छिपाकर रखी गई छह लीटर देशी महुआ शराब बरामद की गई।


