सुबोध सिंह APP न्यूज क्राइम रिपोर्टर, बांका बिहार
प्रशासनिक भवन के जर्जर छत का मलवा टुटकर गिरा, हेल्थ मैनेजर बाल-बाल बचे
शंभूगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रशासनिक भवन की जर्जर स्थिति एक बार फिर गंभीर हादसे का कारण बनते-बनते बच गई। मंगलवार को स्वास्थ्य प्रबंधक अमित कुमार पंकज के कक्ष में अचानक छत का बड़ा हिस्सा टूटकर उनके टेबल पर गिर पड़ा। घटना के समय वे अपने कार्यों में व्यस्त थे, लेकिन सौभाग्य से मलवा उनके ठीक बगल में गिरा और बड़ा हादसा टल गया। जोरदार आवाज सुनकर आसपास मौजूद स्वास्थ्यकर्मी तुरंत कक्ष में पहुंच गए।
सूत्रों के अनुसार, यह प्रशासनिक भवन करीब 15 वर्ष पहले बनाया गया था और अब इसकी छत पूरी तरह जर्जर हो चुकी है। स्वास्थ्य प्रबंधक और लेखापाल का कार्यालय इसी भवन में संचालित होता है, जहां रोजाना बैठकों का आयोजन भी किया जाता है। गिरते मलवे की घटनाएं लगातार जारी रहने से कर्मचारियों में भय का माहौल बना रहता है।
घटना के बाद स्वास्थ्य प्रबंधक अमित कुमार पंकज भावुक हो उठे। उन्होंने कहा कि जब भी कार्यालय में प्रवेश करता हूं, जर्जर छत देखकर मन में डर बना रहता है। भगवान का नाम लेकर ही भीतर बैठता हूं और भगवान का नाम लेकर ही बाहर निकलता हूं। उन्होंने बताया कि इस गंभीर स्थिति की जानकारी जल्द ही विभाग के वरीय अधिकारियों को भेजी जाएगी, ताकि भवन की मरम्मत या पुनर्निर्माण की दिशा में त्वरित कार्रवाई हो सके।


