सुबोध सिंह APP न्यूज क्राइम रिपोर्टर ,बांका बिहार
शंभूगंज सभागार में जविप्र दुकानदारों की बैठक, पदाधिकारियों ने दिए दिशा-निर्देश
शंभूगंज प्रखंड कार्यालय स्थित सभागार भवन में शनिवार को जनवितरण प्रणाली (जविप्र) दुकानदारों की बैठक एम.ओ. भूपेंद्र सिंह की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में मुख्य रूप से ए.डी.सी.ओ. उमाकांत शर्मा उपस्थित थे। बैठक से पूर्व ए.डी.सी.ओ. उमाकांत शर्मा का स्वागत एम.ओ. भूपेंद्र सिंह एवं उपस्थित जनवितरण प्रणाली दुकानदारों ने बुके भेंट कर किया। इस दौरान ए.डी.सी.ओ. ने सभी दुकानदारों से परिचय प्राप्त किया।
बैठक में ए.डी.सी.ओ. उमाकांत शर्मा ने कहा कि सभी डीलर समय पर दुकान खोलें और लाभुकों को उचित मूल्य पर सही वजन से खाद्यान्न वितरण करें। उन्होंने निर्देश दिया कि जिन लाभुकों का केवाईसी लंबित है, उसे जल्द पूरा कराया जाए। उन्होंने चेतावनी दी कि जिन लाभुकों का केवाईसी नहीं होगा, उनका नाम विलोपित कर दिया जाएगा। उन्होंने सभी अभिलेखों का सही तरीके से संधारण करने पर भी जोर दिया।
वहीं, एम.ओ. भूपेंद्र सिंह ने बताया कि प्रत्येक पंचायत में शिविर लगाकर छूटे लोगों के नए राशन कार्ड बनाए जा रहे हैं। साथ ही राशन कार्ड में सुधार एवं विशेषकर दलित वर्ग के लोगों के नए कार्ड तैयार कराए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि जिन छूटे हुए लाभुकों को राशन कार्ड बनवाना है, वे सीधे अपने संबंधित डीलर से संपर्क करें। बैठक में सभी जनवितरण प्रणाली दुकानदार सहित अन्य संबंधित लोग उपस्थित रहे।



