कुणाल शेखर APP न्यूज ब्यूरो रिपोर्ट, भागलपुर
भागलपुर जिले के अंतीचक थाना क्षेत्र के परशुराम चक गांव में जमीन विवाद को लेकर शनिवार को दो पक्षों के बीच हिंसक झड़प हो गई। इसमें पिता-पुत्र को बेरहमी से पीटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया गया। घायलों की पहचान शशि कुमार और उनके पिता फूलन लाल के रूप में हुई है। दोनों की हालत गंभीर है और उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, शशि कुमार के परिवार का गांव के ही दूसरे पक्ष से लंबे समय से जमीन को लेकर विवाद चल रहा था। इससे पहले पीड़ित पक्ष ने कहलगांव डीएसपी से शिकायत की थी। शिकायत के आधार पर डीएसपी ने संबंधित जमीन पर किसी भी तरह का काम रोकने का आदेश दिया था। इसके बावजूद आरोप है कि दूसरे पक्ष के लोग लगातार उस जमीन पर खेती कर रहे थे।
इसी बात की शिकायत लेकर शशि कुमार अपने पिता के साथ दोबारा डीएसपी के पास पहुंचे, जहां अधिकारियों ने जमीन पर कार्य जारी होने का साक्ष्य यानी फोटो लाने को कहा। इसके बाद दोनों जमीन पर फोटो खींचने पहुंचे। तभी आरोपित अभिमन्यु, हकीम और कुंदन ने अचानक उन पर हमला कर दिया।
बताया जाता है कि हमलावरों ने लोहे की रॉड और हॉकी स्टिक से ताबड़तोड़ प्रहार किया, जिससे शशि कुमार का पैर टूट गया और शरीर में गंभीर चोटें आईं। बेटे को बचाने पहुंचे पिता फूलन लाल के दोनों हाथ आरोपितों ने तोड़ दिए।
घटना के बाद आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए। सूचना मिलते ही अंतीचक थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा। पुलिस मामले की जांच कर रही है और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी है।
पीड़ित परिवार का आरोप है कि उन्हें लगातार जान से मारने की धमकी मिल रही है और उन्होंने प्रशासन से सुरक्षा की मांग की है। घटना के बाद गांव में तनाव का माहौल बना हुआ है।





