कुणाल शेखर APP न्यूज ब्यूरो रिपोर्ट, भागलपुर
नारायणपुर–लक्ष्मीपुर में आग से तीन झोपड़ियाँ राख, दो गाय घायल
नवगछिया अनुमंडल के इस्माइलपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत लक्ष्मीपुर के नारायणपुर चंडीस्थान में शनिवार को आगजनी की घटना में तीन झोपड़ियाँ जलकर राख हो गईं। स्थानीय लोगों के अनुसार अलाव जलाने के दौरान अचानक आग फैल गई और देखते ही देखते उसने विकराल रूप ले लिया।
घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीणों ने तुरंत अग्निशमन विभाग को सूचित किया। कुछ ही देर में दमकल की टीम मौके पर पहुँच गई और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।
आगजनी में झोपड़ियों में रखे राशन व घरेलू उपयोग की सभी सामग्री पूरी तरह नष्ट हो गई। घटना में दो गाय भी घायल हो गईं। प्रभावित परिवारों में छंगरी मंडल, श्याम सुंदर मंडल और रंजीत मंडल की झोपड़ियाँ शामिल हैं। ग्रामीणों ने प्रशासन से त्वरित राहत व मुआवजा देने की मांग की है।

