कुणाल शेखर APP न्यूज ब्यूरो रिपोर्ट, भागलपुर
साहिबगंज स्टेशन पर कोल्ड ड्रिंक में नशे की गोली पिलाकर मनोज मंडल की हत्या, पत्नी भी तीन महीने से लापता
भागलपुर जिले के बरारी थाना क्षेत्र निवासी मनोज मंडल की संदिग्ध हालात में मौत हो गई है। परिजनों के अनुसार, मनोज पिछले 10 दिनों से लापता थे। इस बीच कहलगांव थाना से सूचना मिली कि वे नशे की हालत में मिले हैं। पुलिस ने उन्हें अनुमंडल अस्पताल पहुँचाया, जहां से भागलपुर मायागंज रेफर किया गया, लेकिन इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
परिजनों ने बताया कि भागलपुर लाते वक्त मनोज ने खुद कहा था कि साहिबगंज स्टेशन पर किसी ने कोल्ड ड्रिंक में नशे की गोली पिलाई थी, जिसके बाद उसे कुछ याद नहीं।
रहस्य और गहरा इसलिए हो गया है क्योंकि उनकी पत्नी भी पिछले तीन महीने से लापता है। परिजनों ने इसकी शिकायत पहले ही बरारी थाना में की थी, लेकिन अब तक कोई सुराग नहीं मिला।