प्रीतम सुमन APP न्यूज रिपोर्टर, अमरपुर बांका
सर्पदंश से युवक की मौत, गर्भवती पत्नी समेत परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़
बांका जिला के अमरपुर भरको गांव में बुधवार रात घर के आंगन में सोए युवक मुकेश पासवान (28) को जहरीले सर्प ने डंस लिया। परिजन अंधविश्वास में तांत्रिक के पास झाड़-फूंक कराते रहे। गुरुवार सुबह हालत बिगड़ने पर युवक को अमरपुर रेफरल अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए मायागंज भागलपुर रेफर किया गया। वहां उपचार के दौरान दोपहर में उसकी मौत हो गई।
मौत की खबर मिलते ही गर्भवती पत्नी, माता-पिता और छोटे बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। ग्रामीणों के अनुसार मुकेश मेहनतकश और मिलनसार युवक था। पीछे दो बेटियां और एक बेटा सहित गर्भवती पत्नी को छोड़ गया। गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया है।