सुरज कुमार APP न्यूज ब्यूरो रिपोर्ट ,पटना बिहार
बिहार में आंगनबाड़ी सेविकाओं-सहायिकाओं के मानदेय में बढ़ोतरी, सेविका को 9,000 और सहायिका को 4,500 रुपए मिलेंगे
विधानसभा चुनाव से पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आंगनबाड़ी सेविकाओं और सहायिकाओं को बड़ी सौगात दी है। सरकार ने उनके मानदेय में बढ़ोतरी की घोषणा की है। अब आंगनबाड़ी सेविकाओं को 7,000 की जगह 9,000 रुपए और सहायिकाओं को 4,000 की जगह 4,500 रुपए मानदेय मिलेगा।
सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि बच्चों और गर्भवती महिलाओं के पोषण व जीवन स्तर में सुधार में इनकी अहम भूमिका है, इसलिए यह फैसला लिया गया है। इसे महिला मतदाताओं को साधने की कोशिश के रूप में भी देखा जा रहा है।