भागलपुर जिले के नवगछिया प्रखंड के जपतेली गांव के लोगों ने सड़क की मांग को लेकर जोरदार प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने साफ शब्दों में कहा कि जब तक गांव में सड़क का निर्माण नहीं होगा, तब तक वे मतदान नहीं करेंगे। इस दौरान ग्रामीणों ने “सड़क नहीं तो वोट नहीं” के नारे भी लगाए।
प्रदर्शन में बड़ी संख्या में पुरुषों और महिलाओं ने भाग लिया। ग्रामीणों ने गांव-गांव घूमकर लोगों को इकट्ठा किया और एक सुर में कहा कि सड़क बन जाने से भागलपुर और नवगछिया पहुंचना आसान हो जाएगा। फिलहाल सड़क न होने के कारण उन्हें करीब 8 किलोमीटर लंबा चक्कर लगाना पड़ता है। आपात स्थिति जैसे बीमारी या दुर्घटना में मरीज को समय पर अस्पताल नहीं पहुंचा पाने से कई बार लोगों की जान भी जा चुकी है।
ग्रामीणों ने बताया कि चुनाव के समय नेता बच्चों की कसम खाकर सड़क बनाने का वादा करते हैं, लेकिन जीतने के बाद कोई भी न सांसद गांव आता है, न विधायक। कई बार आवेदन देने के बाद भी समस्या जस की तस बनी हुई है। वहीं, इस मामले पर जब ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से शिकायत की तो उनका कहना था कि गांव से पहले से 4 सड़कें जुड़ी हैं, ऐसे में नई सड़क की जरूरत नहीं है। इस जवाब से ग्रामीण आक्रोशित हो गए और आगामी विधानसभा चुनाव का बहिष्कार करने की घोषणा कर दी।
ग्रामीणों क्या बोले
- “सड़क नहीं बनने तक हम वोट नहीं देंगे।” — संजय मंडल, ग्रामीण
- “बीमारी या दुर्घटना में समय पर अस्पताल नहीं पहुंचने से कई जानें गई हैं।” — राधा देवी, ग्रामीण
- “हर चुनाव में नेता वादा करते हैं, लेकिन सड़क आज तक नहीं बनी।” — शोभा देवी, ग्रामीण