प्रीतम सुमन APP न्यूज रिपोर्टर ,अमरपुर बांका
जनार्दन मांझी अमर रहे के नारों से गुंजायमान हुआ अशोक सम्राट भवन
पुर्व विधायक की चौथी पुण्यतिथि पर किया गया श्रद्धांजलि सभा का आयोजन
बांका जिले के अमरपुर शहर के प्रखंड कार्यालय परिसर में अवस्थित सम्राट अशोक भवन में रविवार को अमरपुर के पुर्व विधायक दिवंगत जनार्दन मांझी की चौथी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। सभा में मुख्य रूप से अमरपुर विधायक सह सूबे के भवन निर्माण मंत्री जयंत राज, सांसद गिरिधारी यादव, विधान पार्षद विजय कुमार सिंह,बेलहर विधायक मनोज यादव उपस्थित हुए।
उपस्थित अतिथियों ने दिवंगत पुर्व विधायक जनार्दन मांझी की तेलचित्र पर पुष्प अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित किया।मौके पर मौजूद कार्यकर्ताओं ने स्व मांझी अमर रहे, जब तक सुरज चाँद रहेगा,माँझी तेरा नाम रहेगा जैसे नारो से अशोक सम्राट भवन को गुंजायमान कर दिया।
मौजूद कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए सांसद गिरिधारी यादव ने कहा कि पुर्व विधायक स्व.मांझा अपने पंद्रह साल की कार्यकाल के दौरान अनेकों महत्वपूर्ण विकास कार्य किये है। पांच साल स्व.मांझी बेलहर के विधायक रहे तथा दस सालों तक लगातार उन्होंने अमरपुर विधायक पद पर रहकर अमरपुर प्रखंड वासियों की हित के लिए अनेकों महत्वपूर्ण कार्य किये जिन्हें अमरपुर विधान सभा की जनता कभी नहीं भुला पायेगी। स्थानीय विधायक सह सूबे के भवन निर्माण मंत्री जयंत राज ने कहा कि उनके पिता स्व.मांझा अमरपुर विधानसभा को विकास के मामले में पुरे राज्य के साथ-साथ पुरे देश में प्रथम स्थान पर देखने की स्वप्न देखा करते थे।
अपने पिता के बताये गये मार्गो पर चलकर अमरपुर विधानसभा में विकास की एक नई लकीर खींचने का प्रयास किया गया है और यह प्रयास आगे भी जारी रहेगी। उन्होंने कहा कि अमरपुर विधानसभा की जनता के आशीर्वाद से वह तीन टर्म मंत्री पद पर रहे और विकास के लिए अनेकों कार्य किये। जिसमें ग्रामीण सड़को को शहरी क्षेत्रों से जोड़ने, अमरपुर शहर में निबंधन कार्यालय, अशोक सम्राट भवन का निर्माण, बाईपास निर्माण, मेडिकल कॉलेज निर्माण की स्वीकृति, किसानों के लिए हर खेत सिंचाई योजना के तहत डाँढ़, बाँध का निर्माण, पोखरो की खुदाई से लेकर कई प्रकार की योजनाओं को अंतरिम रूप दिया गया।
शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार हर क्षेत्र में कार्य किया गया है और अगर आगामी विधानसभा चुनाव में प्रखंड वासियों का आशीर्वाद मिला तो विकास की यह बयार अनवरत जारी रहेगी।इस अवसर पर जदयु के जिलाध्यक्ष अमरेन्द्र पटेल, उपाध्यक्ष राजीव रंजन, सांसद प्रतिनिधि ब्रह्मप्रकाश सिंह कुशवाहा, भाजपा के पुर्व जिलाध्यक्ष विकास सिंह, जिला उपाध्यक्ष नीलम सिंह, युवा समाजसेवी प्रशांत कापरी, सौरभ भगत शिब्बु, चंदन पंजियारा, कुंदन कुमार, अरूण राय, फतेहपुर पंचायत के पुर्व मुखिया शिव मंडल,
युवा जदयु के जिलाध्यक्ष ई. निरज, जदयु के प्रखंड अध्यक्ष विमल कुमार सिंह, राजेश कुमार, पंकज महतो समेत प्रखंड के विभिन्न पंचायत से आये हजारों की संख्या में ग्रामीण व कार्यकर्तागण उपस्थित थे।