कुणाल शेखर APP न्यूज ब्यूरो रिपोर्ट, भागलपुर
डेढ़ बीघा जमीन के विवाद में दो भाइयों ने मिलकर बड़े भाई की पीट पीट कर किया हत्या
भागलपुर में दो भाइयों ने मिलकर सगे बड़े भाई की हत्या कर दी डेढ़ बीघा जमीन के विवाद में पीट-पीटकर मार डाला। मृतक की पहचान बाराहाट निवासी उमेश साह (65) के तौर पर हुई है । घटना इशीपुर बाराहाट थाना क्षेत्र की है। मृतक के पुत्र पंकज ने बताया कि शुक्रवार को पिताजी मजदूरी करके घर लौटे थे कुछ देर बाद चाचा झगड़ा करने लगे। इस दौरान दोनों चाचा ने लाठी-डंडा और खंती से हमला कर दिया पीट-पीटकर अधमरा कर दिया। गंभीर हालत में स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया।
वहां से डॉक्टरों ने जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज सह अस्पताल रेफर कर दिया। जहां रविवार को इलाज के दौरान मौत हो गई। मृतक उमेश साह तीन भाई थे तीनों भाइयों के बीच करीब बीस साल से झारखंड के मेहरमा स्थित डेढ़ बीघा खेतिहर जमीन को लेकर विवाद चल रहा था।
इसी विवाद में वारदात को अंजाम दिया है पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। पीड़ित परिजनों ने आरोपियों के खिलाफ थाने में शिकायत दी है।