प्रीतम सुमन APP न्यूज रिपोर्टर ,अमरपुर बांका
पिकअप एवं ट्रक की टक्कर में पिकअप वाहन के चालक व खलासी हुआ जख्मी, चालक रेफर
बांका जिले के अमरपुर थानाक्षेत्र के इंगलिशमोड़-शंभुगंज मुख्य पथ पर बाजा मोड़ के समीप गुरूवार की सुबह पिकअप वाहन एवं ट्रक की आमने-सामने के टक्कर में पिकअप वाहन के चालक व खलासी जख्मी हो गया। स्थानीय लोगों की मदद से जख्मी चालक व खलासी को उपचार के लिए अमरपुर के रेफरल अस्पताल लाया गया। जहां डॉक्टरों के द्वारा जख्मी चालक मु.मुजफ्फर तथा खलासी मु.जफर का प्राथमिक उपचार कर चालक की गंभीर स्थिती को देखते हुए बेहतर उपचार के लिए उन्हें मायागंज भागलपुर रेफर कर दिया गया।
अस्पताल में ईलाजरत जख्मी खलासी ने बताया कि वह अपने गाँव फुल्लीडुमर प्रखंड के सादपुर से पिकअप वाहन लेकर अमरपुर बाजार आ रहा था। तभी बाजा मोड़ के समीप सामने से आ रहे ट्रक ने अनियंत्रित होकर उनके वाहन में धक्का मार दिया। जख्मी चालक का उपचार कर रहे डॉक्टर ने बताया कि घटना में चालक के सिर पर चोट आई है।
जिसे प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर उपचार के लिए मायागंज भागलपुर रेफर कर दिया गया है। वहीं ट्रक तथा पिकअप की टक्कर से पिकअप वाहन पुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है।