सुबोध सिंह APP न्यूज क्राईम रिपोर्टर ,बांका बिहार
विद्यालय में नए प्रधान शिक्षक ने दिया योगदान गुणवत्ता शिक्षा का दिया अश्वासन
शंभूगंज प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय करसोप में नवनियुक्त प्रधान शिक्षक के रूप में मोहम्मद नसर इमाम साहब ने आज प्रभार ग्रहण किया और अपना योगदान दिए। जिनके स्वागत में बाल संसद के प्रधानमंत्री द्वारा माल्यार्पण किया गया एवं नि:वर्तमान प्रधानाध्यापक श्रीमती रेणु कुमारी द्वारा पुष्प गुच्छ देकर उनका स्वागत किया गया।
इस मौके पर विद्यालय के प्रधान शिक्षक मोहम्मद नज़र इमाम साहब ने बताया कि विद्यालय में गुणवत्ता शिक्षा छात्र-छात्राओं को देना उनकी पहली प्राथमिकता होगी साथी उन्होंने सभी शिक्षकों को समय पर विद्यालय आने और समय से विद्यालय छोड़ने का निर्देश दिया।
इस दौरान उन्होंने छात्र-छात्राओं को भी शिक्षा को लेकर कई प्रकार की टिप्स दिए। नई शिक्षक मोहम्मद नसर इमाम साहब के विद्यालय में योगदान देने के बाद बच्चों के अभिभावकों में भी गुणवत्ता शिक्षा को लेकर आश जगी है।
अब देखने वाली बात होगी कि अभिभावकों के उम्मीद और भरोसा पर मोहम्मद नसर इमाम साहब कितना खड़े उतरते हैं।