कुणाल शेखर APP न्यूज ब्यूरो रिपोर्ट, भागलपुर
तेज रफ्तार का कहर, ट्रक और बाइक में जोरदार टक्कर, दो घायल
भागलपुर एक बार फिर तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला। नारायणपुर भगवान पेट्रोल पंप के समीप तेज रफ्तार बाइक और ट्रक में टक्कर हो गई। हादसे में बाइक पर सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय भवानीपुर पुलिस की मदद से घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नारायणपुर में भर्ती कराया गया।
चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद नो युवक को भागलपुर मायागंज रेफर कर दिया है। घायलों की पहचान दरभंगा जिले के घनश्यामपुर थाना क्षेत्र के नारी कुमेरी गांव निवासी रामप्रसाद साहू के 31 वर्षीय पुत्र राहुल कुमार और दरभंगा जिला के कुशेश्वर थाना क्षेत्र के कुशेश्वर गांव निवासी स्वर्गीय गोपाल साह के 23 वर्षीय पुत्र कन्हैया कुमार के रूप में की गई।
दोनों खगड़िया से नवगछिया की ओर जा रहे थे घायल कन्हैया कुमार ने बताया कि वे दोनों रिश्ते में मौसेरा भाई लगते हैं।