Left Post

Type Here to Get Search Results !
Responsive Image
LIVE

हत्या के महज 8 घंटे में हबीबपुर थाना पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 3 गिरफ्तार, चाकू बरामद

कुणाल शेखर APP न्यूज ब्यूरो रिपोर्ट, भागलपुर

हत्या के महज 8 घंटे में हबीबपुर थाना पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 3 गिरफ्तार, चाकू बरामद

भागलपुर जिले के हबीबपुर थाना क्षेत्र में हुई एक जघन्य हत्या की घटना में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए महज आठ घंटे के अंदर तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। घटना बदरे आलमपुर मोहल्ले की है। 

जहां बीती रात आपसी रंजिश के चलते मोहल्ले के ही कुछ युवकों ने दो भाइयों पर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया। इस हमले में एक युवक मो० सद्धाम की मौत हो गई। जबकि उसका भाई मो० कोनेन गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद घायल मो० कोनेन को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। 

जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। वहीं, इलाज के दौरान ही मो० सद्धाम की मृत्यु हो गई। मृतक के भाई मो० कोनेन के बयान पर पुलिस ने हबीबपुर थाना में कांड संख्या 120/25 के तहत मामला दर्ज किया और त्वरित कार्रवाई आरंभ की घटना की गंभीरता को देखते हुए वरीय पुलिस अधीक्षक भागलपुर के निर्देश पर एक विशेष टीम का गठन किया गया। जिसका नेतृत्व नगर-02 के पुलिस उपाधीक्षक श्री राकेश कुमार ने किया इस टीम में हबीबपुर थाने के थानाध्यक्ष पंकज कुमार सअनि संतोष कुमार, सअनि सुमन कुमार राय, सअनि मनोज कुमार सिंह

 तथा सशस्त्र बल के जवान शामिल थे पुलिस टीम ने त्वरित छापेमारी करते हुए नामजद तीनों आरोपियों मो० हासिम, मो० तालीम और मो० राजा उर्फ जिब्बो (पिता: सुमन, वार्ड संख्या 02, बदरे आलमपुर) को गिरफ्तार कर लिया। साथ ही घटना में प्रयुक्त चाकू भी बरामद कर लिया गया है। पुलिस के अनुसार, हत्या का कारण आपसी रंजिश बताया जा रहा है। पुलिस अधीक्षक कार्यालय ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि शहर में अपराध पर नियंत्रण रखने और आम जनता को सुरक्षा का भरोसा दिलाने के लिए इस तरह की त्वरित कार्रवाई की जा रही है। 

इस मामले में गिरफ्तार अभियुक्तों से पूछताछ की जा रही है तथा आगे की कानूनी प्रक्रिया जारी है। पुलिस की तत्परता और समन्वित कार्रवाई के चलते इस जघन्य कांड का पर्दाफाश मात्र आठ घंटे में हो गया। जिससे क्षेत्र में पुलिस के प्रति विश्वास और कानून व्यवस्था को लेकर सकारात्मक संदेश गया है वहीं, आम जनता ने पुलिस की इस कार्यप्रणाली की सराहना की है।



Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
Design by - Blogger Templates |