प्रिंस APP न्यूज ब्यूरो रिपोर्ट ,बांका बिहार
बांका में पंचायत उपचुनाव में 50.28 प्रतिशत हुआ मतदान
बांका के प्रखंड बेलहर, धोरैया, फुल्लीडुमर, बांका, बौंसी एवं रजौन के विभिन्न पंचायतों में आयोजित पंचायत उप निर्वाचन मंगलवार को शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न हो गया। मतदान को लेकर प्रशासनिक तैयारियाँ चाक-चौबंद रहीं और कहीं से भी किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं मिली।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी नवदीप शुक्ला ने बताया कि सभी मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम किए गए थे।
मतदान दलों की समय पर प्रतिनियुक्ति सुनिश्चित की गई, वहीं मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की सुविधाओं का विशेष ध्यान रखा गया। जिला नियंत्रण कक्ष से प्राप्त जानकारी के अनुसार शाम 5:00 बजे तक कुल मतदान प्रतिशत 50.28% दर्ज किया गया। जबकि बांका प्रखंड के रैनियां जोगडीहा केबाघाकोल स्थित वार्ड नंबर 3 के लिए 59.4 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।
बीडीओ चंदन कुमार ने बताया कि मतदान शांतिपूर्ण माहौल में हुआ। मतों की गिनती 11 जुलाई को होगा।