प्रिंस APP न्यूज ब्यूरो रिपोर्ट ,बांका बिहार
ऑपरेशन मुस्कान में 21 गुम मोबाइल लौटाए, चेहरे खिले
बांका पुलिस ने ऑपरेशन मुस्कान के तहत शनिवार को 21 मोबाइल उनके असली मालिकों को लौटा दिए। इनकी कुल कीमत करीब छह लाख 25 हजार रुपये बताई गई। पुलिस कार्यालय में एसपी उपेन्द्रनाथ वर्मा ने खुद मोबाइल लौटाए।
मोबाइल पाकर लोगों के चेहरे पर मुस्कान लौट आई। सभी ने बांका पुलिस का आभार जताया। एसपी उपेन्द्रनाथ वर्मा ने बताया, जिले के अलग-अलग थानों में मोबाइल चोरी की शिकायतें दर्ज हुई थीं।
टेक्निकल टीम लगातार मोबाइल की लोकेशन ट्रेस करती है। लोकेशन मिलते ही मोबाइल बरामद कर मालिक को सौंपा जाता है।उन्होंने बताया, जिन मोबाइलों की गुमशुदगी की रिपोर्ट थाने में दर्ज होती है, उन्हें सीधे लौटाया जाता है।
जिन मोबाइलों पर एफआईआर दर्ज होती है, उन्हें कोर्ट के माध्यम से लौटाया जाता है। ऑपरेशन मुस्कान के तहत अब तक कई लोगों को उनका खोया मोबाइल वापस मिल चुका है।