प्रीतम सुमन APP न्यूज रिपोर्टर ,अमरपुर बांका
चांदन नदी में स्नान के दौरान 13 वर्षीय बालक की डूबने से मौत ,परिजनों में मचा कोहराम
बांका जिले के अमरपुर प्रखंड के बैजूडीह पंचायत स्थित चांदन नदी के बीरमां घाट पर रविवार को स्नान करने के दौरान एक 13 वर्षीय बालक की डूबने से दर्दनाक मौत हो गई। मृत बालक की पहचान अमरपुर थाना क्षेत्र के वासुदेवपुर पश्चिम टोला निवासी बबलू शर्मा के पुत्र शुभम कुमार के रूप में की गई है। वह उच्च विद्यालय कुल्हडिया में नवमीं कक्षा का छात्र था।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, रविवार की दोपहर शुभम अपने हमउम्र दोस्तों के साथ चांदन नदी के बीरमां पूर्वी टोला घाट पर स्नान करने गया था। स्नान के दौरान तेज बहाव और गहराई वाले गड्ढे में फिसल जाने से वह पानी में समा गया। काफी देर तक जब वह बाहर नहीं निकला, तो पास में बकरी चरा रहे ग्रामीणों ने शोर मचाया। बच्चों ने गांव पहुंचकर घटना की जानकारी परिजनों को दी।शुभम के माँ गुड़िया देवी तथा पिता बबलू शर्मा अपने अन्य परिजनो के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और लगभग आधे घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद शुभम को पानी से बाहर निकाला गया।
परिजन उसे तत्काल अमरपुर रेफरल अस्पताल ले गए, जहां डॉ. अमित कुमार शर्मा ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया।घटना की सूचना पर राजस्व कर्मचारी धर्मवीर कुमार अस्पताल पहुंचे और परिजनों से घटना की जानकारी ली। पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम हेतु बांका सदर अस्पताल भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। घटना के बाद मृतक के मोहल्ले में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है।
शुभम की असमय मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। ग्रामीणों ने घाट पर सुरक्षा के अभाव और गहराई के प्रति जागरूकता न होने पर चिंता जताई है।